MP के किसान भाई-बहनों को संबोधित कर सीएम शिवराज ने दिया ये खास संदेश

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्‍यमंत्री शिवराज ने कोरोना वायरस की आपदा के बीच कल मध्यप्रदेश के किसान भाई-बहनों को संबोधित किया है।
CM शिवराज
CM शिवराज Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस की आपदा के बीच कल शाम मध्यप्रदेश के किसान को संबोधित किया है। इस बीच सीएम शिवराज ने कहा कि प्रिय किसान बहनों और भाइयों। आप सबको प्रणाम। आज हम सब मिलकर एक अनजाने शत्रु से युद्ध लड़ रहे हैं। आप सब के सहयोग से कोरोना से लड़ाई जारी है और इस लड़ाई में हम जीतें इसमें सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हम दिन-रात जुटे हुए हैं, आप सबका सहयोग मिल रहा है।

सीएम का प्रदेश के किसान भाई-बहनों के नाम संदेश :

सीएम शिवराज ने MP के किसान भाई-बहनों को संबोधित कर कहा- किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा जायेगा। अब तक 61 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। इंदौर-उज्जैन संभाग में खरीदी की अंतिम तिथि 5 मई थी, जिसे 15 मई कर दिया गया है। शेष संभागों में 25 मई तक खरीदी होगी। प्रदेश के किसान भाई-बहनों के नाम संदेश दिया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-

कोरोना संकट के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर-उज्जैन संभाग में खरीदी की अंतिम तिथि 5 मई थी। अब इसे बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है। प्रदेश के शेष संभागों में 25 मई तक खरीदी की जायेगी। हमने किसानों को वर्ष 2020-21 में दिये गये ऋण के भुगतान की अंतिम तिथि पहले मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल की थी। अब इसे बढ़ाकर 31 मई की जा रही है, इस कारण 31 करोड़ रुपये का ब्याज के रुप में भुगतान किसानों की ओर से सरकार करेगी। जीरो परसेंट ब्याज पर हमने कर्ज देना जारी रखा है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत पिछले साल सितंबर 2020 से अबतक 74 लाख 56 हजार किसानों के खातों में 1491 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

इस वित्तीय वर्ष की पहली किश्त के रुप में 7 मई को 74 लाख किसानों के खातों में 1480 करोड़ रुपये की राशि डाली जायेगी।

सीएम शिवराज ने कहा-

एमपी के सीएम शिवराज ने आगे ट्वीट कर कहा कि आप आश्वस्त रहना, संकटकाल मे किसान के उत्पादन का एक-एक दाना खऱीदा जायेगा, उपार्जन के काम में लगे सभी भाइयों-बहनों को मैं धन्यवाद देता हूं कि अपनी जान जोखिम में डालकर भी काम में लगे हैं। इसी का नतीजा है कि 61 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं खरीदा जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co