सीएम ने कानून व्यवस्था व अन्य विषयों को लेकर की बैठक, दिए ये आवश्यक निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने सीएम निवास पर आवश्यक बैठक की, मुख्यमंत्री ने भोपाल के विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
सीएम ने की बैठक
सीएम ने की बैठकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में भोपाल कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी, नगर निगम कमिश्नर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर बैठक की है।

मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में ईरानी डेरे के बाहर हुई कार्रवाई के साथ ही कोरोना को लेकर अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में अधिकारियों को अतिक्रमण और कोरोना से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दे सकते हैं, बता दें कि इस बैठक के बाद शिवराज सिंह शाहगंज के लिए रवाना हो जाएंगे।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने इस बैठक में अधिकारियों को भोपाल के विकास की रणनीति और एक्शन प्लान दो सप्ताह में तैयार करने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था पर निगरानी हो और सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जिससे सुशासन सुनिश्चित किया जा सकेगा। सीएम ने कहा कि हमारा मूलमंत्र सुशासन होना चाहिए। इंदौर के साथ ही भोपाल को भी मॉडल बनाया जाए। नागरिकों को समय पर सभी तरह की सेवाएँ मिलें। सरकार अपराधियों के लिए वज्र से कठोर है और नागरिकों के लिए फूल से भी कोमल।

आज निवास पर सीएम शिवराज ने भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और भोपाल के विकास से जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की।

सीएम शिवराज ने बैठक में कहा :

-विकास की दृष्टि, कानून व्यवस्था-सुविधाओं की दृष्टि से हम भोपाल को एक अद्भुत राजधानी बनाएंगे।

-भोपाल को विकास का आदर्श मॉडल बनाएं, स्वशासन मूल मंत्र हो।

-अगले 2 सप्ताह में भोपाल के विकास का प्लान बनाएं।

-मुख्यमंत्री कार्यालय और नगरीय प्रशासन के समन्वय से बने योजना।

-निर्धन तबके के निर्माणाधीन आवास जल्द बनें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com