सीएम ने कोरोना नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की और दिए आवश्यक निर्देश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने आज मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना संक्रमण और नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की है।
सीएम ने कोरोना नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की
सीएम ने कोरोना नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक कीSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का प्रकोप नही थम रहा, वहीं कोरोना संकट के बीच सरकार इसके रोकथाम के लिए तमाम कोशिशें कर रही है। अनलॉक 4 में मुख्यमंत्री शिवराज ने आज मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना संक्रमण और नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कई निर्देश दिए हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की और उन्होंने कहा कि इलाज की अच्छी व्यवस्था के चलते प्रदेश में बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। हमारी रिकवरी रेट 76.4 प्रतिशत है।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ एवं कोरोना से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों को नियंत्रित करने और जनता को राहत देने के लिए आज महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। वीसी के माध्यम से इसमें प्रदेश के सभी 52 जिलों के कलेक्टर, एसपी और सभी संभागों के कमिश्नर एवं आईजी भी भाग ले रहे हैं, शिवराज ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर्स और कलेक्टर्स समेत ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बाढ़ राहत और अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर बैठक कर रहे हैं

वहीं आगे कहा कि बाढ़ के कारण घरों को हुई क्षति के साथ फसलों के नुकसान का सर्वे शीघ्र पूरा किया जाये, ताकि आमजन और किसान को जल्द से जल्द राहत दी जा सके। बाढ़ से उत्पन्न इस विपरीत परिस्थिति में हमें किसानों के साथ खड़े रहना है। गेहूं के उपार्जन में प्रदेश प्रशासन उत्कृष्ट कार्य किया था, उसके लिए बधाई। धान के सुगम उपार्जन के लिए खरीदी केंद्र बढ़ा लिये जायें, ताकि किसान को कोई परेशानी न हो।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर्स और कलेक्टर्स समेत ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बाढ़ राहत और अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर बैठक कर रहे हैं। भारत सरकार ने पर्याप्त यूरिया का आवंटन किया है। किसानों को यूरिया की कमी नहीं होनी चाहिए। प्रशासन पूरी ताकत के साथ यूरिया की कालाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com