मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते ग्राफ पर CM की तीखी प्रतिक्रिया
मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते ग्राफ पर CM की तीखी प्रतिक्रियाSyed Dabeer - RE

लॉक डाउन पर CM का इशारा, संपर्क की चेन तोड़ने बढ़ सकती है समयावधि

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते ग्राफ पर CM की तीखी प्रतिक्रिया, लॉकडाउन पर लगा सवालिया निशान...

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना का प्रकोप हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना के बढ़ते कहर से मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है, प्रदेश में अब तक कुल कोरोना वायरस से संक्रमित की संख्या 290 हो गया और कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये।

मध्य प्रदेश में कोरोना का ख़तरा और उससे पनपे संकट का दौर अब तक जारी है इंदौर समेत राजधानी भोपाल में संक्रमित मामलों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, इस बीच ही प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 21 दिन के लॉक डाउन की अवधि भी समाप्त होने वाली है, इस प्रक्रिया में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर संकेत दिए हैं ताकि हालात पर काबू पाया जा सके।

14 अप्रैल के बाद भी MP में जारी रह सकता है लॉकडाउन .

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए खबर मिल रही है कि मध्यप्रदेश में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रह सकता है। इस तरह के संकेत खुद CM शिवराज सिंह ने मंगलवार को दिए।

हमारे लिए जनता की जिंदगी महत्वपूर्ण है। इसलिए लॉक डाउन और सह लेंगे, अर्थव्यवस्था बाद में भी खड़ी कर लेंगे, लेकिन लोगों की जिंदगी चली गई तो वापस कैसे ले आयेंगे? इसलिए अगर जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन को आगे भी बढ़ायेंगे। परिस्थितियां देखकर फैसला करेंगे।
CM ने इस मामले में कहा-

परिस्थितियों को देखते हुए दिए संकेत :

बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा यह संकेत मौजूदा हालातों और परिस्थितियों को देखते हुए दिया जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि, जनता की जिंदगी ज्यादा जरूरी है। लॉकडाउन सह लेंगे, अर्थव्यवस्था दोबारा खड़ी कर लेंगे। मगर, लोगों की जिंदगी चली गई तो वापस नहीं लाई जा सकती है। इसलिए अगर स्थिति नियंत्रण में नहीं रही तो लॉकडाउन बढ़ाएंगे।

अब आपके व्हॉट्सएप पर मिलेगी कोरोना महामारी के बचाव से जुड़ी जानकारियां
जानिए मध्यप्रदेश के पूरे हालात

मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है आँकड़ा!अब तक कोरोना संक्रमित की संख्या 290 हो गए हैं। इंदौर 151, भोपाल 82, मुरैना 13, जबलपुर 8, उज्जैन 13, खरगोन 4, बड़वानी 3, ग्वालियर में 6, शिवपुरी, छिंदवाड़ा और कटनी में 2-2, विदिशा, बैतूल 1, श्योपुर 1, होशंगाबाद 1 में संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 13, उज्जैन में 5, भोपाल 1, छिंदवाड़ा 1, खरगोन 1 की मौत हो गई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co