वीसी के माध्यम से सीएम ने कोरोना नियंत्रण को लेकर की बैठक, दिए ये निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज सीएम शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा समस्त कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, पुलिस अधीक्षकों और पुलिस महानिरीक्षकों के साथ कोरोना नियंत्रण को लेकर बैठक की।
सीएम ने कोरोना नियंत्रण को लेकर की बैठक
सीएम ने कोरोना नियंत्रण को लेकर की बैठकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं एवं घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है वहीं, दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के ज्यादा प्रकरण के सामने आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना नियंत्रण को लेकर की बैठक।

कोविड-19 नियंत्रण को लेकर शिवराज सिंह ने ली बैठक

आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा समस्त कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, पुलिस अधीक्षकों और पुलिस महानिरीक्षकों के साथ कोरोना नियंत्रण को लेकर बैठक की, सीएम शिवराज ने बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

सीएम ने चर्चा कर निर्देश दिए-

सीएम ने वीसी के द्वारा प्रदेश के कलेक्टर्स से चर्चा कर निर्देश दिए कि ऑक्सीजन व्यवस्था, औषधियों व बिस्तरों की व्यवस्था सहित सभी कार्यों को पूर्ण किया जाए वही मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि सभी कलेक्टर कोरोना संक्रमण से नागरिकों को बचाने और कोरोना कर्फ्यू की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। सीएम ने प्रदेश के नागरिकों से भी पुन: अपील की है कि बिना जरूरी कार्य घर से न निकलें, सभी सावधानियों का पूरी तरह पालन करें।

जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन हो, जहां जनता कर्फ्यू नहीं लगा है, वहां आवश्यक हो, तो लगाया जाये। यह एक तरह का आपातकाल है, नागरिक भी पूजा आदि घर में करें, त्यौहार घर में ही मनायें।

सीएम शिवराज ने कहा-

CM शिवराज ने प्रदेश के कलेक्टर्स से चर्चा कर कहा-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कलेक्टर्स से चर्चा कर कहा कि कलेक्टर आम जनता को शिक्षित करें, अपनी टीम सहित खुद भी स्वस्थ रहें। प्रशासनिक अधिकारी अपनी प्रतिभा का पूरा उपयोग करें। पूरे सेवाकाल में ऐसी विपत्तियां कम ही आया करती हैं, इस आपदा में सभी मिलकर टीम के रूप में कार्य करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com