रायसेन में कार्यक्रम
रायसेन में कार्यक्रमSocial Media

रायसेन में सीएम शिवराज ने विभिन्न विकास योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

रायसेन, मध्य प्रदेश : आज मुख्यमंत्री शिवराज ने रायसेन में 374 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, इस अवसर पर पूर्व सीएम उमा भारती सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

रायसेन, मध्य प्रदेश। आज मध्यप्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रायसेन जिले के बेगमगंज में इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया है।

रायसेन में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन कार्यक्रम

रायसेन में 374 करोड़ के विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास :

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले के बेगमगंज में 374 करोड़ के विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर पूर्व सीएम उमा भारती, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

संकल्प यही है कि मध्यप्रदेश की जनता की तस्वीर बदले : सीएम

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, संकल्प यही है कि मध्यप्रदेश की जनता की तस्वीर बदले। दुर्गानगर बड़गांव और सिलवानी तहसील के साला बरू में विद्युत सब स्टेशन लगाएंगे। बेगमगंज परिसर में खेल परिसर की स्थापना की जाएगी। एक-एक करोड़ की राशि बेगमगंज और सिलवानी के लिए स्वीकृत की जाती है, ताकि यहां बचे छोटे-मोटे काम भी पूरे किए जा सकें।

मेरी बहनों हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए हम संकल्पित हैं और आपके घरों तक पानी पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीएम बोले- बेगमगंज और नगर परिष​द सिलवानी में कई लोगों के पास आवास का पट्टा नहीं है। प्रधानमंत्री जी का संकल्प है वैभवशाली,गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण। मेरा भी यही संकल्प है कोई गरीब रहने की जमीन के बिना नहीं रहे, सबके पास अपनी जमीन होगी। सुल्तान-बेगमगंज रोड सीमेंट कांक्रीट का बनाया जाएगा, ताकि कई वर्षों तक रोड चलता रहे। बेगमगंज क्षेत्र में भी सिंचाई के लिए जितनी छोटी-छोटी योजनाएं बना सकते हैं, हम सर्वे कराएंगे, और जहां-जहां पानी दिया जा सकता है हम देंगे।

  • जनजीवन मिशन में जो गांव कवर नहीं उन सभी गांव में ट्रीटमेंट प्लांट, पाइपलाइन लगाएंगे, आपके घरों में भी टोंटी वाला नल लगाकर देंगे।

  • 60 हजार मकान बनेंगे बहनों और भाइयों, 28 तारीख को एक साथ पूरे मध्यप्रदेश में साढ़े सात लाख गरीबों को मकान बनाने के लिए पैसा उनके खाते में डाला जाएगा। क्षेत्र के विकास के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

  • हमारी आंगनबाड़ियों में सरकार की तरफ से जो आता है उसके अतिरिक्त अपनी तरफ से भी कुछ भेंट करें, हमारा संकल्प है इससे समाज को भी जोड़ें ये अभियान बेगमगंज में चलाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com