सीएम शिवराज ने मंडला में MOIL द्वारा नवनिर्मित कोविड सेंटर का किया लोकार्पण

Bhopal, Madhya Pradesh: एमपी में कोरोना संक्रमण के स्तर को कम करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही आज CM ने VC के माध्यम से नवनिर्मित अस्पताल का लोकार्पण किया है।
कोविड केयर सेंटर का सीएम ने किया लोकार्पण
कोविड केयर सेंटर का सीएम ने किया लोकार्पण Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के स्तर को कम करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडला में MOIL द्वारा नवनिर्मित अस्पताल का लोकार्पण किया है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय मंत्री ने बीना रिफाइनरी में ऑक्सीजन प्लांट के पास ही अस्पताल की सौगात दी, मैं केंद्रीय मंत्री का राज्य की तरफ से आभारी हूँ। कोरोना संकट के दौरान ऑक्सीजन की व्यवस्था, परिवहन, रेमडिसिवर इंजेक्शन सहित अन्य आवश्यक सामग्री की आपूर्ति हेतु लगातार उनका सहयोग मिला है।

वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री का भी मैं हृदय से आभारी हूं, कोविड से निपटने के लिए बालाघाट में 100, सिवनी में 60, डिंडौरी में 50, नरसिंहपुर में 40, मंडला में 100 और नैनपुर में 30 बिस्तरों की व्यवस्था की, कोई कोना आपने नहीं छोड़ा जहां कोविड से निपटने सुविधाएं न जुटाई हों।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है: सीएम

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं, एमपी सरकार का फोकस कोरोना की चेन को तोड़ने के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इस बीच सीएम शिवराज बोले- मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है, हमारा पब्लिक पार्टिसिपेशन का मॉडल है। हमने जनता के साथ मिलकर कोरोना को नियंत्रित किया। तीसरी लहर न आये इसके लिए हमारे प्रयास जारी हैं। आज जो कोरोना केयर सेंटर्स की सौगात हमें मिली है, वो तीसरी लहर से मुकाबला करने में मील का पत्थर साबित होगी, हमने टेस्टिंग जारी रखी है और एमपी में कोरोना वैक्सिनेशन (Vaccination) महाअभियान भी जारी है। वैक्सीन ही सुरक्षा है।

टीकाकरण का कार्य दिन और रात चल रहा है। मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन का रिकार्ड बनाया है। वैक्सीनेशन से, इलाज की व्यवस्था से और मास्क व दूरी बनाने का व्यवहार कर कोरोना को रोकने की कोशिश जारी है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com