CM ने उज्जैन की घटना के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

उज्जैन, मध्यप्रदेश : प्रदेश के CM ने उज्जैन में ज़हरीली शराब पीने से हुई सात व्यक्तियों की संदिग्ध मृत्यु और परिस्थितियों के संबंध में जानकारी ली, सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उज्जैन: CM ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए
उज्जैन: CM ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिएSocial Media

उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट के बीच बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं भी तेजी से सामने आती जा रही हैं, बता दें कि बुधवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में छह मजदूरों सहित सात की संदिग्ध अवस्था में मौत से सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में अधिक अथवा जहरीली शराब पीने से मौत की बात सामने आई है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश।

CM ने कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश :

आज निवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और उज्जैन में ज़हरीली शराब पीने से हुई सात व्यक्तियों की संदिग्ध मृत्यु और परिस्थितियों के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री शिवराज ने इस घटना के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर निर्देश दिए कि जहरीला अथवा नशीला पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ऐसे व्यक्तियों का नेटवर्क तोड़ा जाए। घटना की जांच हो, अन्य स्थानों पर यदि ऐसी वस्तुएँ बेची जा रही हैं तो सख्त कार्रवाई की जाए।

सीएम ने इस मामले को लेकर यहां एक उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसमें उन्होंने घटना की एसआईटी से जांच कराने और दोषी अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा, उज्जैन में जहरीली शराब के सेवन से कल दिन भर में सात मजदूरों की मौत हो गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार-

मुख्यमंत्री के निर्देश पर उज्जैन के प्रभारी निरीक्षक और दो अन्य को निलंबित कर दिया गया है।

जानिए क्या है पूरी घटना :

मिली जानकारी के अनुसार कल यह घटना खाराकुआं थाना क्षेत्र के गाेपाल मंदिर इलाके की है जहां पुलिस को सूचना मिली कि, क्षेत्र में सड़क किनारे कुछ लोग बेहोशी की हालत में पड़े है। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ होगी तो वहीं शराब उन्होंने कहां से खरीदी इस बात की भी जानकारी खोजी जा रही है।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co