CM ने लोकसेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों का किया शुभारंभ

भोपाल, मध्यप्रदेश : मप्र में लोक सेवा गारंटी कानून के 10 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने नवाचारों का शुभारंभ रिमोट का बटन दबाकर किया।
CM ने नवाचारों का किया शुभारंभ
CM ने नवाचारों का किया शुभारंभSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में लोक सेवा गारंटी कानून के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज प्रदेश की राजधानी भोपा के मिंटो हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया है, मध्यप्रदेश में लोक सेवा गारंटी कानून के 10 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्यापूजन के साथ किया।

CM ने नवाचारों का शुभारंभ रिमोट का बटन दबाकर किया :

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक सेवा प्रदाय के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों का शुभारंभ रिमोट का बटन दबाकर किया, सीएम ने शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं की मॉनिटरिंग करने के उद्देश्य से 'सीएम डैशबोर्ड' का शुभारंभ मंत्रीगण के साथ किया। वहीं इस कार्यक्रम में सीएम चौहान ने लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा तैयार ई-पत्रिका का विमोचन भी किया।

मध्यप्रदेश में लोकसेवा गारंटी कानून के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोक सेवाओं के प्रदाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये जिला निवाड़ी, ग्वालियर, झाबुआ कलेक्टर्स को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सरकारी सुविधाओं से लाभान्वित होने वाले नागरिकों से चर्चा की।

होशंगाबाद जिले के प्रकाश ने सीएम को बताया

होशंगाबाद जिले के प्रकाश ने सीएम को बताया कि मैंने स्थानीय निवास प्रमाणपत्र के लिये आवेदन किया था, आपके भाषण में मैंने सुना था कि 181 पर कॉल कर के ये सुविधा ली जा सकती है। कॉल पर आधार सत्यापन हुआ और उसी दिन प्रमाणपत्र मेरे मोबाइल पर आ गया।

रायसेन के वीरेंद्र ने सीएम को बताया

रायसेन के वीरेंद्र ने सीएम को बताया ने सीएम को बताया कि एक दिवसीय कार्यक्रम में मैंने वृद्ध पेंशन योजना के लिये अप्लाई किया था। तुरंत ही मेरे कागज जांचे गये और 24 घंटे में मेरा काम हो गया है और मुझे पेंशन भी मिल गई।

झाबुआ के कांति लाल ने सीएम को बताया

झाबुआ के कांति लाल ने सीएम को बताया ने सीएम को बताया कि181 पर फोन लगाकर मैंने आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाये। उन्होंने मेरा कॉल ट्रांसफर किया। मुझे मैसेज आया जिसमें मैंने आधार नंबर डाला। मैंने 5 बजे शाम को फोन किया था, सुबह 8 बजे मुझे व्हाट्सऐप पर कागज मिल गये।

CM शिवराज ने ट्वीट कर कहा-

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र में तंत्र लोगों के लिये होता है, जनता के लिये होता है, लोकतंत्र का मतलब जनता का, जनता के लिये है, ये जनता का राज है। मैं जब ये बात कहता हूं कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर और उसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है और मैं उसका पुजारी हूं, ये जुमला नहीं है, ये अन्तरात्मा के भाव हैं।

मुझे खुशी है कि मध्यप्रदेश में कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी हैं, इंदौर की निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बच्चे को जन्म देने के 10वें दिन ही काम करना प्रारंभ किया। वे बधाई की पात्र हैं। ऐसे अधिकारियों के कारण ही सिस्टम चलता है।

सीएम शिवराज ने कहा-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com