सीएम शिवराज की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक
सीएम शिवराज की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठकSocial Media

CM शिवराज की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक शुरू, पाबंदियों पर हो सकता है फैसला

भोपाल, मध्यप्रदेश : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज फिर सीएम ने बुलाई बैठक, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सीएम पाबंदियों पर फैसला ले सकते हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, प्रदेश सरकार व प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम और प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, इसी बीच कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार कोरोना नियंत्रण की समीक्षा कर रहे हैं, इस बीच आज फिर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाई।

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक शुरू :

मध्यप्रदेश में कोरोना से हालात बिगड़ रहे हैं। हर दिन ज्यादा संख्या में नए केस आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई है, सुबह से सीएम शिवराज की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक शुरू हो गई है इस बैठक में पाबंदियों पर फैसला किया जा सकता है। CM ने सभी अस्पतालों से एक-एक महीने की दवाओं का स्टॉक रखने को भी कहा है।

बताते चलें कि, एमपी में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार जोर पकड़ रही है, दिन प्रतिदिन तेजी से नए मामलों में बढ़त हो रही है और कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। गुरुवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1008 नए केस मिले। इनमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, कृषि मंत्री कमल पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, 1 से 18 साल के 73 बच्चे, 61 से अधिक उम्र के 72 बुजुर्ग और 10 डॉक्टर भी शामिल हैं, एक साथ कोरोना के इतने नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।

कल ही सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी थी बैठक की जानकारी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा था कि 14 जनवरी को सुबह 10:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, विकासखंड, वार्ड एवं ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से चर्चा करेंगे। आप इसका जीवंत प्रसारण उनके आधिकारिक सोशल मीडिया के माध्यम से 14 जनवरी, 2022 को प्रात: 10.00 बजे से देख सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co