भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई पुण्यतिथि पर CM ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल, मध्यप्रदेश। भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की आज पुण्यतिथि है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मोरारजी देसाई की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि।
मोरारजी देसाई की पुण्यतिथि पर CM ने दी श्रद्धांजलि
मोरारजी देसाई की पुण्यतिथि पर CM ने दी श्रद्धांजलिPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की आज पुण्यतिथि है, बता दें कि आज के दिन (10 अप्रैल 1995) को मोरारजी देसाई का मुंबई में निधन हो गया था, मोरारजी देसाई की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सीएम ने मोरारजी देसाई की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि :

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा- भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर देश में लोकतांत्रिक विचारधारा को मजबूत करने में श्री देसाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

राष्ट्रीय हितों और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा तथा सामाजिक उत्थान हेतु राजनीति करने वाले, पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई जी की पुण्यतिथि पर नमन! आपके प्रखर और कल्याणकारी विचार सदैव भावी पीढ़ियों को राष्ट्र की उन्नति व समाज के उत्थान के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

सीएम शिवराज ने कहा-

29 फरवरी सन 1896 को हुआ था मोरारजी देसाई का जन्म :

बता दें कि मोरारजी देसाई का जन्म 29 फरवरी सन 1896 को एक गुजराती अनाविल ब्राह्मण परिवार में हुआ था, उनके पिता का नाम रणछोड़जी नागरजी देसाई और उनकी माता का नाम वजीबेन देसाई था, उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे एवं बेहद अनुशासन प्रिय थे, बचपन से ही युवा मोरारजी ने अपने पिता से सभी परिस्थितियों में कड़ी मेहनत करने एवं सच्चाई के मार्ग पर चलने की सीख ली, उन्होंने सेंट बुसर हाई स्कूल से शिक्षा प्राप्त की एवं अपनी मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

आपको बताते चलें कि मोरारजी देसाई भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे, इसके बाद में मोरारजी देसाई देश के चौथे प्रधानमंत्री बने, मोरारजी देसाई पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बजाय किसी दूसरे दल से आते थे, वही एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' एवं पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान 'निशान-ए-पाकिस्तान' दोनों से सम्मानित किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com