'तिरंगे' के अभिकल्पक श्रद्धेय Pingali Venkayya की जयंती पर सीएम ने किया नमन

Bhopal, Madhya Pradesh: आज पिंगली वेंकैया (Pingali Venkayya Jayanti 2021) जयंती है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिंगली वेंकैया जयंती की जयंती पर उन्हें नमन किया है।
Pingali Venkayya की जयंती पर सीएम ने किया नमन
Pingali Venkayya की जयंती पर सीएम ने किया नमनSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज पिंगली वेंकैया (Pingali Venkayya Jayanti 2021) जयंती है, बता दें, कि आज के दिन (2 अगस्त 1876) पिंगली वेंकैया का जन्म हुआ था, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पिंगली वेंकैया की जयंती पर उन्हें नमन किया है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट के जरिए किया नमन-

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- राष्ट्र ध्वज की कल्पना को साकार कर सम्पूर्ण भारत को प्रेम, सौहार्द एवं एकता के सूत्र में बांधने वाले, 'तिरंगे' के अभिकल्पक श्रद्धेय पिंगली वेंकैया की जयंती पर कोटिश: नमन, राष्ट्र सेवा के महायज्ञ में अपने विशिष्ट योगदान तथा अपनी अनुपम कृति के लिए आप सदैव याद किये जायेंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि "विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा" राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की अभिकल्पना कर भारत की विविधता को एकता में पिरोने वाले विद्वान एवं कृषि वैज्ञानिक श्री पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर सादर नमन।

2 अगस्त 1876 को हुआ था Pingali Venkayya का जन्म

आज यानि 02 अगस्त को पिंगली वेंकैया का जन्मदिन है, वह 1876 में आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में पैदा हुए थे, इनके पिता का नाम हनुमंतारायुडु और माता का नाम वेंकटरत्नम्मा था और यह तेलुगु ब्राह्मण कुल नियोगी से संबद्ध थे। पिंगली सिर्फ 19 साल की उम्र में पिंगली ब्रिटिश आर्मी में शामिल हो गए, लेकिन उन्हें तो देशसेवा में जाना था। दक्षिण अफ्रीका में पिंगली वेंकैया की मुलाकात महात्मा गांधी से हुई, वो बापू से इतने प्रभावित हुए कि उनके साथ हमेशा के लिए रहने वो भारत लौट आए, पिंगली ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना अहम योगदान दिया।

आपको बताते चलें कि, भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देश की आन-बान-शान का प्रतीक है। इसे पिंगली वेंकैया (Pingali Venkayya) ने डिजाइन किया था, पिंगली वेंकैया का निधन 4 जुलाई, 1963 को हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com