मुख्यमंत्री शिवराज ने मंत्रालय परिसर में लगाया पौधा, सभी से किया ये अनुरोध

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह मंत्रालय परिसर में पौधरोपण किया, बता दें कि CM चौहान ने वर्ष पर्यन्त प्रतिदिन एक पौधा रोपने का संकल्प लिया है।
 शिवराज ने मंत्रालय परिसर में लगाया पौधा
शिवराज ने मंत्रालय परिसर में लगाया पौधाSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में जहां कई योजनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह मंत्रालय परिसर में पौधरोपण किया है, बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान ने वर्ष पर्यन्त प्रतिदिन एक पौधा रोपने का संकल्प लिया है।

शिवराज सिंह चौहान ने किया मंत्रालय में पौधारोपण :

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य मंत्रालय वल्लभ भवन एनेक्सी दो और तीन के मध्य स्थित उद्यान में पौधारोपण किया, सीएम चौहान ने राज्य की जीवनरेखा ‘नर्मदा मैया’ की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को इसके उद्गम स्थल अमरकंटक में संकल्प लिया है कि वे प्रतिदिन एक पौधा लगाएंगे, इसी क्रम में सीएम शिवराज ने आज यहां पौधा रोपा है।

सीएम ने लोगों से किया ये अनुरोध

सीएम ने ट्वीट कर कर कहा कि- "आज मंत्रालय में पौधा लगाया। हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए हमें एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना होगा और इसके लिए पेड़ लगाना आवश्यक है, मैं सभी से अनुरोध करता हूँ कि आप सब भी अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ।"

सीएम शिवराज ने कहा-

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा कि क्लाइमेट चेंज के कारण धरती के अस्तित्व पर संकट विद्यमान है। हम सबकी ड्यूटी है कि पर्यावरण बचाने की दिशा में सकारात्मक काम करें। नर्मदा जी और पर्यावरण को बचाने के लिए समाज को भी जुटना होगा, आग्रह है कि साल में एक पौधा जरूर लगाएं।

आपको बताते चलें कि कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में मां नर्मदा जयंती के अवसर पर पवित्र नर्मदा उद्गम स्थल पर पूजन किया था, कार्यक्रम से पहले ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती से शुरू होकर एक साल तक रोज एक पौधा रोपने के संकल्प की शुरुआत अमरकंटक से की थी और सीएम चौहान ने अमरकंटक के शंभू धारा में रुद्राक्ष और साल का पौधा लगाया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com