आज राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क में सीएम शिवराज ने लगाया कदंब का पेड़

भोपाल, मध्यप्रदेश। CM शिवराज सिंह चौहान ने ने राज्य में हर दिन एक पेड़ लगाने के अपने संकल्प के तहत आज राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क में कदंब का पेड़ लगाया।
सीएम शिवराज ने लगाया कदंब का पेड़
सीएम शिवराज ने लगाया कदंब का पेड़Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष पर्यन्त प्रतिदिन एक पौधा रोपने का संकल्प लिया है, बता दें कि सीएम चौहान ने 19 फरवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर पवित्र नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से इस अभियान की शुरुआत की।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में हर दिन एक पेड़ लगाने के अपने संकल्प के तहत आज राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क में कदंब का पेड़ लगाया।

सीएम शिवराज ने लगाया कदंब का पेड़ :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह स्मार्ट रोड पर राज्य पुरातत्व संग्रहालय के पास स्थित स्मार्ट पार्क में "कदंब का पेड़" लगाया है। मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर कहा- 'कदंब के पत्ते, फूल, जड़ व तने के छाल से अनेक प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियाँ बनाई जाती हैं जिनका सेवन लाभकारी होता है'

सीएम ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर नागरिकों से अनुरोध किया कि नागरिक परिवार के शुभ अवसरों, जैसे जन्म वर्षगांठ आदि पर पौधे लगाएं। यह हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण के सुधार में महत्वपूर्ण योगदान होगा।

साल में कम से कम एक पेड़ लगाए : CM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से एक साल में कम से कम एक पेड़ लगाने का संकल्प लेने की अपील की, इससे लोगों की खुशी बढ़ेगी और हम वास्तविक अर्थों में धरती मां की सेवा कर पाएंगे।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक में मां नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पवित्र नर्मदा उद्गम स्थल पर पूजन किया था, कार्यक्रम से पहले ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती से शुरू होकर एक साल तक रोज एक पौधा रोपने के संकल्प की शुरुआत अमरकंटक से की थी और सीएम ने अमरकंटक के शंभू धारा में रुद्राक्ष और साल का पौधा लगाया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com