सीएम शिवराज ने 'वन प्लांट अ डे' की कड़ी में आज आवास पर लगाया करंज का पौधा

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में पौधरोपण का अभियान तेजी से जारी है, बता दें कि सीएम ने वर्ष पर्यन्त प्रतिदिन एक पौधारोपने का संकल्प लिया है, इसी कड़ी में आज सीएम ने करंज का पौधा लगाया है।
सीएम शिवराज ने लगाया करंज का पौधा
सीएम शिवराज ने लगाया करंज का पौधा Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में पौधरोपण का अभियान तेजी से जारी है, बता दें कि सीएम ने वर्ष पर्यन्त प्रतिदिन एक पौधा रोपने का संकल्प लिया है, इसी कड़ी में आज सीएम ने करंज का पौधा लगाया है। सीएम का कहना है कि मैं रोज़ एक पेड़ लगा रहा हूँ, प्रदेश की जनता से अपील है कि यदि साल में एक बार पौधारोपण करेंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश की जनता से अनुरोध किया है कि वह भी प्रतिवर्ष और संभव हो तो प्रतिमाह एक पौधा अवश्य लगाएं।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि 'OnePlantADay' के अपने संकल्प के क्रम में आज मैंने मुख्यमंत्री आवास पर करंज का पौधा लगाया, इस अवसर पर सीएम ने सभी प्रदेशवासियों से पौधारोपण की अपील करते हुए कहा करंज पेड़ के हर भाग में औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसका पारम्परिक और आध्यात्मिक महत्व भी है।

बता दें कि करंज की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन मुख्य तौर पर चिकित्सा के लिए तीन प्रजातियों का प्रयोग किया जाता है, जो ये हैं-

  • वृक्ष करंज

  • पूतिकरंज

  • लता करंज

इसके बीजों से प्राप्त तेल का प्रयोग चर्म रोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, बताते चलें कि करंज एक बहुउद्देशीय सदाबहार वृक्ष है, इसकी लकड़ी किसानों के रोजमर्रा में काम आने वाले कृषि औज़ारों में, घरेलू कार्य एवं ईंधन के काम में लायी जाती है, करंज एक ऐसा पौधा है जिससे प्राप्त होने वाले तेल को बायो-डीजल के रूप में उपयोग में लाने की अपार सम्भावनाएं हैं।

CM शिवराज ने कहा-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर पौधा स्वस्थ जीवन और स्वस्थ धरती का आधार है, पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण अभियान जारी है, यह मुझे आत्मा का सुख दे रहा है, उत्तम वर्तमान और श्रेष्ठतम भविष्य के लिए आप भी पौधरोपण कीजिये। "हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com