बढ़ते संक्रमण के कारण सीएम चौहान ने पोहरी और मुंगावली के दौरे किए स्थगित

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी बढ़ रहे हैं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सीएम ने शिवपुरी जिले के महत्वपूर्ण दौरे को निरस्त कर दिया है।
सीएम चौहान ने पोहरी और मुंगावली के दौरे किए स्थगित
सीएम चौहान ने पोहरी और मुंगावली के दौरे किए स्थगितRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी बढ़ रहे हैं, बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं तब भी मध्यप्रदेश में कोरोना का तांडव तेजी से जारी है, इस बीच कोरोना को लेकर प्रदेश मे चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। वही अब खबर मिली है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सीएम शिवराज ने महत्वपूर्ण दौरे निरस्त कर दिए हैं।

CM ने ट्वीट के माध्यम से दी यह जानकारी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच अप्रैल को शिवपुरी जिले के दौरे को स्थगित कर दिया है, CM चौहान ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 5 अप्रैल को पोहरी और मुंगावली दौरे को स्थगित किया है, मणिखेड़ा समूह जल प्रदाय योजना, राजघाट बांध समूह जल प्रदाय, बैढन समूह जल प्रदाय योजना आदि के भूमिपूजन का कार्य किसी अन्य अवसर पर किया जायेगा।

बता दें कि आगामी 5 अप्रैल को मुंगावली में नल जल योजना का शुभारंभ करने आ रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सिंधिया का आयोजन निरस्त हो गया है। भाजपा विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने ट्वीट कर कहा- कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद महाराज का अशोकनगर जिले का दौरा निरस्त हो गया है।

जागरूक रहें, स्वस्थ रहें : CM

वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक मानी जा रही है, महाराष्ट्र में कोरोना की विस्फोटक स्थिति है, जिसके कारण मध्य प्रदेश के हालात बिगड़े हैं। ऐसे में सीएम शिवराज ने सभी से स्वस्थ और जागरुक रहने का अनुरोध किया है।

मध्यप्रदेश के कई जिलों में रोजाना आने वाले खतरनाक संक्रमण के मामलों में तेजी का सिलसिला बरकरार है, जिससे हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, वहीं कोरोना संकटकाल को रोकने के लिए कई प्रयास भी किये जा रहे है , बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई शहरों में संडे लॉकडाउन पहले ही लगाया गया है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम, खरगोन, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, रीवा के साथ छिंदवाड़ा शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com