मध्यप्रदेश में 15 जून तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू: सीएम शिवराज

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा है कि MP में 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा, इसमें आवश्यकतानुसार छूट दी जाएगी।
MP में 15 जून तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू: सीएम
MP में 15 जून तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू: सीएमSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है, बता दें कि मध्यप्रदेश में कल 81 हजार टेस्ट हुए थे, जिनमें केवल 718 पॉजीटिव प्रकरण आए हैं वही पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 0.8 प्रतिशत हो गया है। वहीं, इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा, इसमें आवश्यकतानुसार छूट दी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी भी जनता का सहयोग आवश्यक है, ग्राम, वार्ड, नगर और जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ अनलॉक की प्रक्रिया में पूरी सतर्कता बरत रही हैं। हमें कोविड अनुकूल व्यवहार अर्थात मास्क लगाना, दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथ साफ करना आदि को अपनी आदत में शामिल करना होगा। दुकानदारों को भी दूरी बनाये रखने, दुकानों पर भीड़ नहीं लगने देने जैसी सावधानियों को अपनाना होगा, प्रदेश में प्रतिदिन 75 हजार से 80 हजार तक टेस्ट कराए जायेंगे। हमारी कोशिश यह है कि किसी भी हिस्से में यदि संक्रमित व्यक्ति मिले तो उसकी पहचान तत्काल कर ली जाये, उन्हें अवश्यकतानुसार होम आयसोलेट कर अथवा कोविड केयर सेंटर में ले जाकर जरूरी इलाज आरंभ किया जाये। इसके साथ ही कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया भी जारी रहेगी।

प्रदेश में किल-कोरोना अभियान जारी रहेगा, इससे सर्दी, जुकाम, बुखार के प्रकरणों में तत्काल इलाज आरंभ किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

सीएम ने कहा- प्रदेशवासियों के संयम और सहयोग का मैं आभारी हूँ

आगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी कोशिश यह है कि पूरी सावधानी रखी जाये, जिससे रोजगार और व्यापार भी चले और कोरोना संक्रमण भी नियंत्रण में रहे। मुख्यमंत्री चौहान बोले मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता का सहयोग लगातार मिलता रहेगा। प्रदेशवासियों के संयम और सहयोग का मैं आभारी हूँ।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है, इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com