मध्यप्रदेश के विकास एवं जनकल्याण के कार्यों में नहीं छोड़ूंगा कोई कसर: सीएम शिवराज

सतना, मध्यप्रदेश : सीएम चौहान जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सोहावन में विजय संकल्प ध्वज अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कही ये बात...
विजय संकल्प ध्वज अभियान कार्यक्रम
विजय संकल्प ध्वज अभियान कार्यक्रमPriyanka Yadav-RE

सतना, मध्यप्रदेश। सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीट पर उपचुनाव में BJP अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए पूरा जाेर लगाती हुई नजर आ रही है। जहां विधानसभा क्षेत्र में राज्य के कई मंत्री डेरा डाले हुए हैं, वही आज एमपी के सीएम शिवराज भी जिले पहुंचे। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा रैगांव में विजय संकल्प ध्वज अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया गया।

विधानसभा रैगांव में विजय संकल्प ध्वज अभियान

विजय संकल्प ध्वज अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए CM

सीएम चौहान जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सोहावन में विजय संकल्प ध्वज अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ सांसद गणोश सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह, रैगांव से भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में सीएम चौहान ने कही ये बात-

विजय संकल्प ध्वज अभियान कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- मैं आपसे निवेदन करने आया हूं कि आप अपना आशीर्वाद भाजपा, मामा और बहन प्रतिमा बागरी को दीजिये। सीएम बोले- मैं भी आपको वचन देता हूं कि प्रदेश के विकास एवं जनकल्याण के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मेरी बहनों, पाइपलाइन बिछाकर घर-घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जायेगा़, इस पर काम चल रहा है, प्रदेश विकास एवं जनकल्याण के कामों को रुकने नहीं दिया जायेगा। हम प्रदेश की प्रगति एवं जनकल्याण के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण की कई योजनाएं शुरू की हैं। अब हर किसी के पास अपनी छत होगी। हमारी लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में 40 लाख से अधिक बच्चियों के उज्जवल भविष्य मार्ग प्रशस्त किया है। वहीं, आगे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "हमारी सरकार सबसे पहले उनके लिए है, जो सबसे गरीब हैं, सबसे पीछे और नीचे हैं। गरीब के लिए रोटी, कपड़ा और मकान सबसे जरूरी है। मध्यप्रदेश की धरती पर हम किसी गरीब को भूखा नहीं सोने देंगे, यह हमारा संकल्प है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com