कोरोना को लेकर हुई बैठक में सीएम ने कहा- 47 जिलों में अब 5% से कम संक्रमण

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने का सिलसिला लगातार जारी है, इस बीच सीएम ने शुक्रवार शाम कोरोना की रोकथाम को लेकर की समीक्षा बैठक।
सीएम शिवराज ने की बैठक
सीएम शिवराज ने की बैठकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार बैठक समीक्षा कर रहे हैं, इस बीच शुक्रवार शाम सीएम शिवराज ने वीसी के माध्यम से कोरोना कोर ग्रुप के मंत्रीगण, अधिकारियों सहित 52 जिलों के कोविड प्रभारी मंत्री और प्रभारी अधिकारियों के साथ कोरोना के प्रकरणों की रोकथाम की व्यवस्थाओं को लेकर की समीक्षा बैठक।

सीएम ने कहा- मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, प्रदेश के 47 जिलों में अब 5 प्रतिशत से कम संक्रमण है।

वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री समूहों की अनुशंसाओं की चर्चा में कहा कि कोविड नियंत्रण के संबंध में बनाए गए 6 मंत्री समूहों ने बहुत महत्वपूर्ण अनुशंसाएं की हैं, इन सभी अनुशंसाओं को ग्राम, वार्ड एवं जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों मैं चर्चा उपरांत अंतिम रूप दिया जाएगा तथा भविष्य की रणनीति बनाकर तुरंत अमल किया जाएगा।

सभी अनुशंसाओं को ग्राम, वार्ड एवं जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों में चर्चा उपरांत अंतिम रूप दिया जाएगा तथा भविष्य की रणनीति बनाकर तुरंत अमल किया जाएगा।

सीएम शिवराज ने कहा-

बताते चलें कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के प्रयास जारी हैं, कोरोना को काबू करने के लिए नियमों को और सख्त कर दिया है, ऐसा करने से अब एमपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है, कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश से हर दिन राहत की खबर सामने आ रही है, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने का सिलसिला लगातार जारी है, इस बीच सरकार ने 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करने की तैयार कर ली है।

कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद भी अत्यंत सावधान रहें, वायरस यहीं है मास्क लगाकर रखना है, दूरी बनाना है।

सीएम की जनता से अपील

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com