जनसभा में बोले CM शिवराज- दमोह में सिंचाई की योजना सहित दी जाएगी कई सौगातें
दमोह, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ 17 अप्रैल को दमोह विधानसभा सीट के लिए मतदान होने हैं, इस बीच आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दमोह पहुंचे, दमोह जिले में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में सीएम शिवराज ने कही ये बात।
जनसभा में सीएम शिवराज ने कहा-
मध्यप्रदेश के दमोह में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दमोह में शुद्ध पेयजल और सिंचाई योजनाओं के काम पूरे किये जायेंगे, इसके अलावा बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम बनाये जायेंगे, सभी बंद जनकल्याणकारी योजनाओं को पुन: प्रारंभ किया जा रहा है, विकास और जनकल्याण ही हमारा ध्येय है।
दमोह जिले में कई सौगातें दी जाएगी : CM
आगे सीएम शिवराज बोले- तीन साल के अंदर दमोह ज़िले के हर घर में टोंटी लगाकर नलजल योजना के अंतर्गत पेयजल देंगे। दमोह में सिंचाई की योजना, सड़कों का जाल और खेल परिसर की सौगात दी जाएगी, हमने दमोह के लिए 205 करोड़ की 9 सड़क और पुल की सौगात दी है, 770 करोड़ की लागत की दमोह, पटेरा, जबेरा, तेंदूखेड़ा, बकस्वाहा समूह जल प्रदाय योजना से 702 गाँव में पानी दिया जाएगा।
राहुल लोधी की एक ही मांग थी कि दमोह में मेडिकल कॉलेज बने, हमने तुरंत दमोह को यह सौगात दी, राहुल लोधी जनता के लिए जो-जो मांगेंगे, मैं उन्हें देता जाऊंगा।
सीएम शिवराज ने कहा-
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज :
वही सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में कुछ नहीं रखा, उनके नेता राहुल गांधी का ही कोई ठिकाना नहीं है, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश को लूट लिया, इन्होंने मंत्रालय को तो दलालों के अड्डा बना दिया था, कांग्रेस के नेता कहते हैं कि राहुल लोधी ने गड़बड़ कर दी, अगर बेईमानी की होती तो राहुल गांधी जीत का नया रिकॉर्ड नहीं बना पाते, सीएम ने कहा कि राहुल लोधी जब कमलनाथ के पास कोई भी काम लेकर जाते तो उन्हें कहा जाता कि चलो, चलो! लोधी ने उनको ही चलता कर दिया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।