MP के एक किसान द्वारा बनाए देशी म्यूजियम की प्रधानमंत्री ने की सराहना- CM

भोपाल, मध्यप्रदेश। CM शिवराज ने कहा है कि PM मोदी ने ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम में सतना जिले के किसान रामलोटन कुशवाहा के देशी म्यूजियम की सराहना की है।
CM शिवराज ने कहा
CM शिवराज ने कहा Syed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो पर मन की बात की, ये पीएम के मन की बात कार्यक्रम का 78वां संस्करण था, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सतना जिले के किसान रामलोटन कुशवाहा के देशी म्यूजियम की सराहना की है।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा है कि ‘मध्यप्रदेश के सतना जिले के किसान भाई रामलोटन कुशवाहा ने एक देशी म्यूजियम बनाया है, जिसमें उन्होंने सैकड़ों औषधीय पौधों और बीजों का संग्रह किया है। इन्हें वह सुदूर क्षेत्रों से लेकर आये हैं। इसके अलावा वे कई तरह की सब्जियां भी उगाते हैं। आपका देशी म्यूजियम का प्रयोग अद्भुत है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम में इसकी सराहना की है, जिसके लिए मैं आपको बधाई देता हूँ। इस प्रयोग को प्रधानमंत्री ने पूरे देश में पहुँचा दिया है। इससे इसको अलग-अलग क्षेत्रों में दोहराया जाएगा, CM ने कहा कि इससे जैव विविधता बढ़ाने का काम भी अपने किया है। इस देशी म्यूजियम से लोगों की आय के नए साधन भी खुल सकते हैं और स्थानीय वनस्पतियों के माध्यम से उनके क्षेत्र की पहचान भी बढ़ेगी, आपको बधाई।

वहीं, आगे सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि बैतूल जिले के दुलारिया गांव के लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे, अनेक भ्रम और डर उनके मन में था। पीएम ने बहुत सरल शब्दों में गांव के राजेश हिराने और किशोरी लाल से बात की, दोनों के माध्यम से अत्यंत सरल शब्दों में, तथ्यों के साथ ग्रामवासियों को समझाया, उनके भ्रम दूर किये और वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से दुलारिया गांव में वैक्सीनेशन शुरू हो गया। 126 लोग अब तक वैक्सीन लगवा चुके हैं और बाकी भी लगवाने को तैयार हैं। उन्हें भी वैक्सीन लगाई जायेगी।

इतनी आत्मीयता से, सरल शब्दों में प्रधानमंत्री ने प्रेरणा दी और ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार किया। यही है सही अर्थों में जन नेता, जो जनता को जन कल्याण के लिए सही रास्ते पर ले जाये, धन्यवाद! मोदी जी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com