MP में शराब माफियाओं को पूरी तरह समाप्त करके ही चैन की सांस लेंगे- सीएम

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और इन्हें पूरी तरह समाप्त करने के बाद ही राहत की सांस लेंगे।
CM शिवराज सिंह चौहान
CM शिवराज सिंह चौहानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब कांड के मामले में अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है, रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चर्चा के लिए डीजीपी को सीएम आवास पर बुलाया है, आज मुख्यमंत्री शिवराज ने दोपहर में अवैध शराब रोकथाम के लिए कलेक्टर्स और कमिश्नर्स की बैठक की। बैठक में एसआईटी ने 10 बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट में आबकारी नीति में बदलाव करने और अधिनियम को ज्यादा सख्त करने की सिफारिश की है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और इन्हें पूरी तरह समाप्त करने के बाद ही राहत की सांस लेंगे, चौहान ने राज्य मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की औपचारिक बैठक शुरू होने के पहले मंत्रियों को संबोधित किया और कहा कि राज्य में शराब माफियाओं को पूरी तरह नेस्तनाबूद करना है, वे अपने अपने विभागों से संबंधित एक ‘नया आइडिया’ दें, जिससे विचार विमर्श कर उसे लागू करने के संबंध में निर्णय लिया जा सके।

आपको बताते चलें कि प्रदेश के मुरैना जिले में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है वहीं 9 लोग ग्वालियर और 10 लोग मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती है। बताते चलें कि मुरैना में जहरीली शराब कांड के बाद जिले में कार्रवाई हुई थी, नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने जहरीली शराब कांड के आरोपी मुकेश के मकान पर बुलडोजर चलाया था, वहीं 18 जनवरी को 25 माैतों का मुख्य आरोपी मुकेश किरार को पुलिस दल ने चेन्नई से गिरफ्तार किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co