कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए मप्र में घर-घर जाकर होगा सर्वे: CM

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ रहा है, इस बीच अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने MP में घर-घर जाकर सर्वे करने के दिए निर्देश।
मप्र में घर-घर जाकर होगा सर्वे
मप्र में घर-घर जाकर होगा सर्वेSyed Dabeer Hussain - RE
Submitted By:
Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने कई प्रयास किए जा रहे हैं, बता दें कि शिवराज सरकार के लगातार प्रयास के कारण मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को कम हो रही है, प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ रहा है। नए मरीजों की तुलना में ज्यादा लोग अब हर दिन ठीक हो रहे हैं, इस बीच अब सीएम शिवराज ने MP में घर-घर जाकर सर्वे करने के दिए निर्देश।

सीएम शिवराज ने दिए निर्देश, घर-घर जाकर करें सर्वे :

मिली जानकारी के मुताबिक अब मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा, ताकि संक्रमितों की पहचान की जाए, इसके लिए CM शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण निरंतर कम हो रहा है, प्रदेश की औसत साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 21% हो गया है, जो कि राष्ट्रीय औसत के बराबर है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना नियंत्रण के लिए बनाए गए प्रभारी अधिकारी अपने-अपने जिलों का दौरा कर वहाँ सारी व्यवस्थाएँ देखें, कोरोना के संक्रमण को सख्ती से रोकें और इलाज की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करें। वहीं जिन जिलों में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट अधिक है वहाँ पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोरोना कर्फ्यू को और प्रभावी बनाया जाए तथा घर-घर गहन सर्वे कर एक-एक मरीज की पहचान कर उपचार किया जाए।

हमें घर-घर सर्वे कर कोरोना को जहाँ है, वहीं समाप्त कर देना है। संक्रमण को बिल्कुल फैलने नहीं देना है। सर्वे के दौरान जो मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार के पाए जाते हैं, उनकी जाँच किया जाने के साथ ही तुरंत मेडिकल किट देकर उनका इलाज प्रारंभ कराया जाए।

सीएम शिवराज ने कहा-

आपको बताते चलें कि एमपी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12062 नए मामले सामने आए, बता दें कि एमपी में नए कोरोना मरीज मिलने की रफ्तार स्थिर है। बीते एक सप्ताह से आंकड़े 12 से 13 हजार के बीच ही रह रहे हैं। वहीं, रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है, सोमवार को प्रदेश में 13408 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co