ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला
ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकालाSocial Media

शाजापुर जिले में नाले में फंसे स्कूल बस से ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला: CM

शाजापुर जिले में नदी नाले उफान पर होने से बच्चों से भरी स्कूली बस पानी में फंस गई, ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया है।

शाजापुर, मध्यप्रदेश। एमपी में भारी बारिश के कारण नदियां, नाले उफान पर है। जिसकी वजह से कई हादसे हो रहे है। इस बीच खबर मिली है कि, शाजापुर जिले में नदी नाले उफान पर होने से बच्चों से भरी स्कूली बस पानी में फंस गई। ग्रामीणों ने नाले में फंसे स्कूल बस से सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया है।

जिले में बड़ा हादसा होते-होते टला :

बता दें, जिले में बड़ा हादसा शनिवार को होते-होते टल गया है। दरअसल शाजापुर में बच्चों से भरी स्कूल बस नाला पार करते समय बंद हो गई, जिसके बाद बस धीरे-धीरे पानी में डूबने लगी। पानी में बस को डूबता देख बच्चों ने चीख पुकार शुरू कर दी, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने रस्सी और ट्रैक्टर की मदद से बस को सुरक्षित निकाला :

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने पहले रस्सी के सहारे स्कूल बस को निकालने का प्रयास किया लेकिन बस के न निकलने पर ट्रैक्टर के सहारे स्कूल बस को निकाला गया। बता दें, ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- शाजापुर जिले के ग्राम बिकलाखेड़ी में नाले में फंसे एक स्कूल बस से ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। आप सभी संकट में देवदूत बनकर आए और मासूमों की जिंदगी बचाई। ग्रामीणों की प्रशंसा के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

MP के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से स्थिति खराब :

एमपी के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश होने के कारण नदी-नाले उफान पर होने से लोगों की जान पर बन आई है, बता दें कि, कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हैं, वहीं कई जिलों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं। यहां स्थिति ऐसी हो रही है कि नदी-नाले का पानी आने से रास्ता बंद हो गया है, पानी पुलिया के ऊपर बह रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com