सीएम ने देश के पूर्व राष्ट्रपति 'प्रणब मुखर्जी' की जयंती पर किया कोटिश: नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश : देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आज जयंती है, मुख्यंत्री शिवराज ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर किया कोटिश: नमन।
प्रणब मुखर्जी' की जयंती
प्रणब मुखर्जी' की जयंतीPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज यानि (11 दिसंबर) को देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee Birth Anniversary) की जयंती है। 11 दिसंबर 1935 को उनका जन्म हुआ था, इसी साल 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, आज देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर सीएम शिवराज ने नमन किया है। शिवराज ने ट्वीट के जरिए देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके जन्मदिन पर याद किया है।

शिवराज ने प्रणब मुखर्जी की जयंती पर किया नमन :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर ट्वीट कर कहा है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, आदरणीय स्व. प्रणब मुखर्जी की जयंती पर कोटिश: नमन! आपने विपरीत परिस्थितियों में भी राजनीति के उच्च आदर्शों को सदैव अक्षुण्ण बनाये रखा। आपके प्रगतिशील विचार और आदर्श जीवन युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

11 दिसंबर 1935 को प्रणब मुखर्जी का हुआ था जन्म :

बताते चलें कि देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर1935 को हुआ था। वह पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव के रहने वाले थे और 15 जून 2012 को देश के राष्ट्रपति बने थे। काफी प्रभावी राजनीतिज्ञ रहे प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस पार्टी और भारत सरकार की समस्याओं को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी। प्रणब मुखर्जी दशकों तक कांग्रेस के संकटमोचक रहे और इन्हें देश के सर्वाधिक सम्मानित राजनेताओं में भी शुमार किया जाता है

इसी साल अलविदा कह गए प्रणब मुखर्जी :

11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में जन्में देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का इसी साल निधन हुआ है, कोरोना के संकटकाल के बीच भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में 31 अगस्त 2020 में निधन हो गया था, बता दें कि उन्होंने दिल्ली के आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली थी। उन्हें 10 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रणब मुखर्जी ने 2012 से 2017 के बीच देश के 13वें राष्ट्रपति का दायित्व संभाला था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com