CM शिवराज ने विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों के साथ लगाए बरगद, गुलमोहर व सेमल के पौधे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में कई पौधे लगाए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प को जरूर पूरा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में कई पौधे लगाए हैं।

सीएम शिवराज ने लगाए कई पौधे:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में बरगद, गुलमोहर व सेमल के पौधे लगाए हैं। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के साथ परिषद के प्रियांशु पांडे, डॉ. आशीष जोशी, डॉ. पार्थ सूर्यवंशी, रितेष टोकसे और आशुतोष गुप्ता भी शामिल हुए।

बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बेटी अमारा अंशुमन ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया। बेटी अमारा के पिता स्वदेश न्यूज के कंसल्टिंग एडिटर श्री अंशुमन खरे, उनकी पत्नी श्रीमती भूमिका तथा पुत्र आहान भी पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।

विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद, सरस्वती शिशु मंदिरों से अध्ययन पूर्ण कर चुके छात्रों का संगठन है। इसमें 8 लाख 51 हजार पूर्व छात्र रजिस्टर्ड हैं। संगठन निःशुल्क शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में वर्षों से देश में कार्य कर रहा है।

शिवराज सिंह चौहान ने दी शुभकामनाएं:

पौधरोपण करने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने परिषद के सदस्यों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने परिषद के सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि, "विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के विद्यार्थी वृक्षारोपण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ भोपाल के जनजातीय ग्रामों में सिकल सेल व एनीमिया हेतु मेडिकल कैम्प लगाकर नि:शुल्क जांच व इलाज कर रहे हैं।

आपको बता दें कि, विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद, सरस्वती शिशु मंदिरों से अध्ययन पूर्ण कर चुके छात्रों का संगठन है। इसमें 8 लाख 51 हजार पूर्व छात्र रजिस्टर्ड हैं। संगठन निःशुल्क शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में वर्षों से देश में कार्य कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co