CM शिवराज सिंह चौहान ने लगाए ये पौधे
CM शिवराज सिंह चौहान ने लगाए ये पौधे Social Media

CM शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट पार्क में लगाए कचनार, हरसिंगार और सागौन के पौधे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपने संकल्प के तहत आज बुधवार को स्मार्ट सिटी उद्यान में लगाए कचनार, हरसिंगार और सागौन के पौधे।

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अपने संकल्प के तहत रोजाना पौधरोपण करते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने पौधरोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, आज बुधवार को स्मार्ट सिटी उद्यान में लगाए चनार, हरसिंगार और सागौन के पौधे लगाये हैं।

सीएम शिवराज ने लगाए ये पौधे:

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी उद्यान में BJP के प्रदेश प्रवक्ता रहे स्व. उमेश शर्मा जी की स्मृति में स्मार्ट पार्क में कचनार, हरसिंगार और सागौन के पौधे लगाए। साथ में सुभाष मंच,हरदा के गौरीशंकर मुकाती, श्री अरविंद सारन, श्री संजय तेनगुरिया, श्री अर्पित चौहान, श्री विश्वजीत पांडे उपस्थित थे।

बता दें कि, सुभाष मंच, हरदा 5 जिलों में लगभग 20 लाख पौधों का रोपण कर चुका है। पर्यावरण दिवस और अन्य अवसरों पर संस्था द्वारा पौधरोपण किया जाना प्रशंसनीय है। आप सभी को बधाई, शुभकामनाएं।

कचनार पौधे का महत्व:

वहीं, अगर कचनार पौधे की बात करे, तो कचनार सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। प्रकृति ने कई पेड़-पौधों को औषधीय गुणों से भरपूर रखा है, इन्हीं में से कचनार भी एक है। कचनार के फूल, पत्तियां, तना और जड़ यानि सभी चीजें किसी न किसी बीमारी का निराकरण करने में बेहद लाभकारी हैं। आयुर्वेद में इसे बेहद चामत्कारी और औषधीय गुणों से भरपूर वृक्ष माना जाता है।

हरसिंगार पौधे का महत्व:

हरसिंगार के पौधे को हम पारिजात के नाम से भी जानते है, इसे हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण स्थान हासिल है। इस पौधे को शास्त्रों में कल्पवृक्ष की संज्ञा दी गई है।

सागौन के पौधे का महत्व:

सागौन की लकड़ी बहुत ही मजबूत होती है। इसकी मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है। इसका इस्तेमाल बहुमूल्य फर्नीचरों से लेकर प्लाईवुड और रेल के डिब्ले तक में होता है। सागौन की लकड़ी को दीमक नहीं खाती है, इसलिए इस लकड़ी से बनी कोई भी चीज लंबे समय तक टिकती है।

जानकारी के लिए बता दें कि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री प्रतिदिन अपने संकल्प के तहत पौधरोपण करते हैं। सीएम कितने भी व्यस्त क्यों न हो पौधरोपण के लिए समय निकाल ही लेते हैं और किसी न किसी स्थान पर पौधे अवश्य लगाते हैं। उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने और जनसामान्य को पौधरोपण की गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन पौधरोपण किया जा रहा हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com