मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानSocial Media

सीएम शिवराज ने अमर शहीद मनीष विश्वकर्मा की प्रतिमा का अनावरण कर किया उन्हें नमन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज एमपी के खुजनेर, जिला राजगढ़ में अमर शहीद मनीष विश्वकर्मा जी की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने अमर शहीद मनीष विश्वकर्मा को नमन किया।

राजगढ़, मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज एमपी के खुजनेर, जिला राजगढ़ में अमर शहीद मनीष विश्वकर्मा जी की मूर्ति का अनावरण किया, इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान अमर शहीद मनीष विश्वकर्मा को नमन किया।

सीएम ने मनीष विश्वकर्मा की प्रतिमा का किया अनावरण:

बता दें कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ग्राम खुजनेर, जिला राजगढ़ में अमर शहीद श्री मनीष विश्वकर्मा जी की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस खास अवसर पर मंत्री डॉ. मोहन यादव, विश्वास सारंग, सांसद रोडमल नागर एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि, "शहीद जवान स्व. मनीष विश्वकर्मा जी के चरणों में अपनी और प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि, हमने तय किया है कि अगर कोई देश के लिए शहीद हो गया है तो 1 करोड़ रुपए की सम्मान निधि शहीद के परिवार को प्रदान की जाएगी।"

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "मैं शहीद मनीष विश्वकर्मा जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। उनके परिवार के साथ हम खड़े हैं। यह परिवार संपूर्ण मध्यप्रदेश का परिवार है। पूजे न शहीद गए तो फिर,यह पंथ कौन अपनाएगा तोपों के मुंह से कौन अकड़ अपनी छातियां अड़ाएगा। चूमेगा फंदे कौन, गोलियां कौन वक्ष पर खाएगा, अपने हाथों अपने मस्तक फिर आगे कौन बढ़ाएगा। अमर शहीद मनीष विश्वकर्मा जी के चरणों मैं अपनी और प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"

नवरात्रि पर्व की दी बधाई:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों को नवरात्रि पर्व की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, "आप सबको नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मां की कृपा आप सब पर बरसे, यही मेरी मां से प्रार्थना है। आज के इस पावन अवसर पर हम सभी राजगढ़ और मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लें।"

उन्होंने कहा कि, "शक्ति का पर्व नवरात्रि चल रही है, मध्यप्रदेश में शक्ति स्वरूपा बेटियों की पूजा करता हूं। इस पवित्र धरती पर जिसने मां, बहन, बेटी पर बुरी दृष्टि डाली, उसे जीने योग्य नहीं छोड़ूंगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com