
भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ग्वालियर व चंबल संभाग के विभिन्न स्थानों पर 'वृक्षारोपण अभियान' (Tree Plantation Campaign) में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर-चम्बल संभाग के 08 जिलों के 7738 स्थानों पर 'वृक्षारोपण अभियान' में हिस्सा लिया। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।
सीएम शिवराज ने कार्यक्रम को किया संबोधित:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि, "यह साधारण कार्यक्रम नहीं, असाधारण कार्यक्रम है। आप धरती माता का कर्ज उतारने का काम कर रहे हैं, आने वाली पीढ़ियों पर परोपकार कर रहे हैं। आप जीव जंतु और पक्षियों पर उपकार कर रहे हैं। इस अच्छे कार्य के लिए मैं आप सबको हृदय से बधाई देता हूं।"
चंबल संभाग में आप सबने एक दिन में लाखों पौधे लगाकर दूसरे संभागों को भी प्रेरणा दी है: सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि, "चंबल संभाग में आप सबने एक दिन में लाखों पौधे लगाकर दूसरे संभागों को भी प्रेरणा दी है। आपका यह प्रयास अभिनंदनीय है। उन्होंने कहा कि, परंपरागत रूप से भारतीय संस्कृत में हरियाली अमावस्या का महत्व यही है कि, उस दिन हम व्यापक पैमाने पर धरती को हरियाली से ढंकने के काम में सहयोग करें।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि, "ग्वालियर-चंबल संभाग में जो हरियाली अभियान हुआ है, मैं बाकी कमिश्नर को भी निर्देश दूंगा कि, हर एक संभाग में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाएं ताकि एक साथ व्यापक पैमाने पर हम लाखों पेड़ लगा सकें।"
उन्होंने कहा कि, हम यह अभियान लगातार जारी रखेंगे। मैं सभी धार्मिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से, विद्यार्थी भाई बहनों से, सेल्फ हेल्प ग्रुप की बहनों को जो वृक्षारोपण के काम में लगी है, उन सब को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं।"
सीएम ने की अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने की अपील की:
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "मैं यह अपील भी करता हूं कि, अपने जन्मदिन के दिन एक पेड़ जरूर लगाना। हमारे जन्मदिन को मनाने का इससे बेहतर तरीका और कोई हो नहीं हो सकता।" इसके साथ ही उन्होंने HarGharTiranga अभियान के अंतर्गत अपने घरों पर तिरंगा लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि, "मेरे- भाइयों, बहनों- बेटे बेटियों, आप सबसे आग्रह करता हूं कि, #HarGharTiranga अभियान के अंतर्गत आप सभी अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाइए, ताकि हमारी भावी पीढ़ियों में राष्ट्र प्रेम का भाव जागृत हो सके।"
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।