कोरोना के बढ़ते मामलों को देखने के बाद सामने आया सीएम का बयान, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है, सीएम ने बयान देते हुए कहा- बड़ी संख्या में भोपाल, इंदौर सहित अन्य जिलों में सक्रिय प्रकरण आ रहे हैं।
सीएम का बयान
सीएम का बयानSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है, इस बुरे असर से बचाने के लिए लगातार तमाम प्रयास भी किये जा रहे हैं, तो भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पर सीएम शिवराज ने कहा- बड़ी संख्या में भोपाल, इंदौर सहित अन्य जिलों में सक्रिय प्रकरण आ रहे हैं। इसे देखते हुए भोपाल एम्स में मरीजों के बेड की व्यवस्था की जाएगी।

सीएम शिवराज ने बयान देते हुए कही ये बात :

सीएम शिवराज ने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर समेत अनेक शहरों में बड़ी संख्या में कोरोना के सक्रिय प्रकरण आ रहे हैं, इसे देखते हुए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ती रहे। एम्स भोपाल में जितने बेड खाली हैं, वे कोरोना मरीजों के लिए उपयोग में लाए जाएंगे।

प्रदेश में 5 दिनों में कुल 5,700 से अधिक बिस्तर बढ़ाये जा चुके हैं, ये क्रम लगातार जारी रहेगा। 13 अप्रैल तक 19,410 बिस्तर सरकारी अस्पतालों में और 17,036 बिस्तर अब प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध हैं, कुल 36,446 बिस्तर कोविड के इलाज के लिये उपलब्ध हैं:

सीएम शिवराज ने कहा-

सीएम ने रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन पर भी दिया बयान

एमपी के सीएम शिवराज ने रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन को लेकर भी बयान दिया है, कहा- ऑक्सीजन की आपूर्ति निरंतर जारी है, 12 अप्रैल को 267 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है, 8 अप्रैल को यह उपलब्धता 130 मेट्रिक टन थी, केंद्र सरकार से लगातार संपर्क बना हुआ है। वहीं, सीएम ने आगे कहा कि रेमडेसिविर के 31,000 इन्जेक्शन आ चुके हैं, आज 2,000 आने वाले हैं। 16 अप्रैल को 10,000 इन्जेक्शन और मिलेंगे। प्राइवेट सेक्टर को भी मिलें इसके लिये हमारे प्रयास जारी हैं।

सीएम ने की अपील-

कोरोना से बचाव के लिये सीएम की जनता से अपील- 'मास्क लगाइए सुरक्षित रहिए' सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मैं आपसे अपील करना चाहता हूँ, प्रदेश में कई जगह कोरोना कर्फ्यू लगा है, हम कसर नहीं छोड़ेंगे, पर सब अपने स्तर पर प्रयास करें कि संक्रमण को बढ़ने से रोकें, सभी जितना हो सके आवागमन नियंत्रित करें और संयम रखें। ग्रामवासी, रहवासी संघ के लोग, अलग-अलग संगठन सब अपना सहयोग दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co