सीएम का बयान
सीएम का बयानPriyanka Yadav-RE

सीएम का बयान- अनलॉक के बाद 6 से 8 हफ्ते के बीच Corona 3rd Wave आने की आशंका

भोपाल, मध्यप्रदेश। Corona 3rd Wave को लेकर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है, CM कहा- अभी कोरोना का संकट टला नहीं है, खतरा बरकरार है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। इस समय जहां देश कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, वहीं कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) की जल्‍द एंट्री होने की संभावना है, इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है इसलिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।

सीएम शिवराज का बयान

बताते चलें कि देशभर में कोरोना के मामलों में घट-बढ़ जारी है, लेकिन अब इन लहरों से भी ज्‍यादा खतरनाक कोरोना की तीसरी लहर की चिंता सताने लगी है, कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि अभी कोरोना का संकट टला नहीं है, खतरा बरकरार है। अनलॉक के बाद 6 से 8 हफ्ते के बीच तीसरी लहर आने की आशंका है। हमें कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करना है और वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करना है। 21 जून से मध्यप्रदेश में Vaccination MahaAbhiyan प्रारंभ होगा।

7,000 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सुबह 10 बजे Vaccination MahaAbhiyan आरंभ किया जाएगा। हर सेंटर पर एक प्रेरक होगा जो लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेगा। मेरा सभी से अनुरोध है कि इस महाअभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-

"वैक्सीन से होगी कोरोना की हार, 21 से शुरू हो रहा टीकाकरण त्यौहार" सीएम बोले- कोरोना से बचाव हेतु लगाई जा रही वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। हमारी सरकार हमारे स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु पूरी तरह से जागरूक है तथा वह लगातार प्रयासरत है कि इस बीमारी से हमारा बचाव हो सके।

आपको बताते चलें कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने का सिलसिला लगातार जारी है, रोज नए केस की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा सामने आ रही है, मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में तेजी घटते संक्रमण को देखते हुए जहां एमपी एक जून से अनलॉक हुआ है। वहीं, इस बीच सीएम बार बार कह रहे है कि- कोरोना जरा सी लापरवाही में बढ़ जाता है, इसलिए जरा भी असावधान मत होइये, आपको सतर्क रहना है और सभी गाइडलाइंस का पालन करते रहना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com