CM शिवराज का बयान
CM शिवराज का बयानSocial Media

CM शिवराज का बयान- चंबल, भिंड समेत इन जिलों में बढ़ रहा है पानी, लेकिन स्थिति नियंत्रण में

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने बयान देते हुए कहा कि, चंबल, भिंड, मुरैना और श्योपुर में पानी बढ़ रहा है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है बाकी इलाकों में बाढ़ का पानी घट रहा है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कें-समंदर, नदी-नाले, पुल-पार्क, गांव-गलियों में पानी ही पानी भर गया है, ऐसे में कई जिलों में बाढ़ आई है, बाढ़ से प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य जारी है, वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित जिलों में बाढ़ की स्थिति पर लगातार निगाह रखे हुए हैं, इस बीच सीएम शिवराज का बयान सामने आया है।

सीएम शिवराज का बयान :

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए लिखा है कि, चंबल, भिंड, मुरैना और श्योपुर में पानी बढ़ रहा है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है बाकी इलाकों में बाढ़ का पानी घट रहा है। चंबल में बढ़ते जलस्तर पर हम नज़र रखे हुए हैं। निचले स्थान में रह रहे लोगों को वहां से हटाकर राहत शिविरों में लेकर आ गए है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि, हमारी चुनौती साफ पानी, बिजली की व्यवस्था को बहाल करना है। राहत कार्य तब तक चलेंगे जब तक घर रहने लायक नहीं हो जाते। हम फसलों, घरों और उसमें रखे सामान का भी सर्वे करेंगे और जनता को राहत राशि वितरण करेंगे। इसमें जान किसी की नहीं गई। वहीं, सीएम ने कहा कि आज शाम से मुरैना और भिंड से चंबल का पानी गिरना शुरू जाएगा। जहां पानी घुस सकता था वहां से लोगों को हटा लिया गया है। बचाव कार्य के लिए SDRF, NDRF, होम गार्ड, पुलिस बल के साथ सेना के हेलीकॉप्टर रखे हैं। जरूरत पड़ने पर हम बचाव कार्य करेंगे।

बता दें, मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम बन रहा है, जो 31 अगस्त तक एक्टिव रहेगा। ऐसे में इंदौर-उज्जैन संभाग समेत प्रदेश के अन्य जिले में फिर तेज बारिश होगी। उधर, बेतवा, चंबल, पार्वती समेत अन्य नदियों में उफान से सागर, मुरैना, विदिशा, रायसेन समेत प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। ऐसे में मुरैना-श्योपुर में अब तक कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com