CM ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की ली बैठक, कोरोना नियंत्रण को लेकर की चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आज फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली।
CM ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की ली बैठक
CM ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की ली बैठकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आज फिर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

MP के सभी जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक :

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में चिकित्सा शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त ज़िलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स के सदस्यों के साथ कोरोना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की और कोरोना नियंत्रण को लेकर चर्चा की।।

जानकारी के मुताबिक CM शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की है, इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे, इस बीच ने सभी जिलों की परिस्थितियों के अनुसार लॉकडाउन के संबंध में चर्चा की गई।

सीएम ने बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने की जताई सहमति

काम्पी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि इंदौर में बिगड़े हालात के मद्देनजर शुक्रवार तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने का ऐलान किया जा सकता है वहीं जनप्रतिनिधियों ने आगामी शुक्रवार तक लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया है, सीएम शिवराज ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सुबह 9 बजे तक सब्जी, किराना और राशन दुकानों को छूट दी जाएगी।

आपको बताते चलें कि राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,986 केस मिले हैं वही 24 लोगों की मौत हुई है, बता दें कि सबसे ज्यादा इंदौर में और राजधानी भोपाल में संक्रमित आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 32 हजार से ज्यादा हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com