बाढ़ की स्थिति व राहत व बचाव कार्य को लेकर सीएम शिवराज ने ली बैठक, दिए ये निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीएम चौहान ने आज निवास से बाढ़ की स्थिति एवं राहत तथा बचाव कार्य के संबंध में वीसी के माध्यम से चर्चा की है, बैठक में सीएम शिवराज ने दिए आवश्यक निर्देश।
CM ने ली बैठक
CM ने ली बैठकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के बाढ़ प्रभावित जिलों में बाढ़ की स्थिति पर शिवराज सरकार लगातार निगाह रखे हुए हैं वहीं, आज चौथे दिन भी राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। वहीं, इस बीच मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास से बाढ़ की स्थिति एवं राहत तथा बचाव कार्य के संबंध में वीसी के माध्यम से चर्चा की है।

मिली जानकारी के मुताबिक

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और खाद्य सामग्री मुहैया कराने आदि के संबंध में आज यहां आपातकालीन बैठक में संबंधित जिला अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। सीएम चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद हैं, CM चौहान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर और चंबल संभाग के आयुक्तों के अलावा कलेक्टरों से बात की है।

बैठक में बताया गया

इस बैठक में बताया गया कि श्योपुर में 13 लोकेशंस चिन्हित की गई हैं, जहां 2000 खाने के पैकेट हेलिकॉप्टर से प्रात: भेजे जा चुके हैं, 11 बजे तक 2500 खाने के पैकेट दोबारा इन्हीं लोकेशन पर भेजी गए हैं, प्रत्येक 2 घंटे के अंतराल पर खाद्य सामग्री बाढ़ प्रभावित लोकेशंस पर भेजी जायेगी।

  • 11 बजे सूखे राशन की 5000 किट जिला श्योपुर के लिए रवाना की गई।

  • जिसमें 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 2 किलो चावल ,1 किलो नमक और आधा लीटर तेल, हल्दी एवं लाल मिर्च है।

  • बिस्किट, केले और मिल्क पाउडर के पैकेट के साथ एक और ट्रक श्योपुर के लिए और रवाना किया गया है।

संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार साथ है: CM

बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार साथ है, अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति से प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करके ही हम राहत की सांस लेंगे। सीएम बोले- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य निरंतर जारी है। प्रदेश के बांध पूर्णत: सुरक्षित हैं। किसी भी तरह के भ्रामक समाचार एवं अफ़वाहों पर ध्यान ना दें। जिला प्रशासन एवं बचाव दल सहित प्रदेश स्तर की टीम बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com