CM ने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 150 करोड़
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश में क्रेडिट कैंप कार्यक्रम आयोजित हैं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज राज्य के स्व-सहायता समूहों को क्रेडिट कैंप कार्यक्रम के तहत 150 करोड़ ऋण वितरित किया। 'सशक्त महिलाएं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' के क्रम में 23 नवम्बर यानि आज को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर की, शिवराज ने कहा कि प्रदेश में स्व-सहायता समूहों को आर्थिक संबल दिया जाकर उनके द्वारा उत्पादित सामग्री को बाजार भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
सीएम ने महिलाओं के खाते में किए ट्रांसफर 150 करोड़ रूपये :
सिंगल क्लिक से आज मुख्यमंत्री शिवराज ने स्वसहायता समूहों के बैंक खाते में 150 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर महिलाओं को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की स्वसहायता समूह की हितग्राही महिलाओं से वी.सी. के माध्यम से संवाद कर रहे हैं। शिवराज ने कहा- मेरी स्वसहायता समूहों की बहनें आजीविका मिशन का कार्य बहुत ही अच्छे तरीके से कर रही हैं। प्रदेश की बहन-बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित हूं। यह 'क्रेडिट कैम्प कार्यक्रम' इनको सशक्त बनाने का प्रयास है।
"क्रेडिट कैंप" कार्यक्रम में शिवराज ने कहा-
कार्यक्रम में शिवराज ने कहा कि मेरी स्वसहायता समूहों की बहनें आजीविका मिशन का कार्य बहुत ही अच्छे तरीके से कर रही हैं, महिला सशक्तिकरण का जो सपना हमने देखा था, वह साकार हो रहा है। वही आगे कहा कि हमने गरीबों के उत्थान के लिए अनेक ऐसी योजनाएँ बनाई हैं जिससे उनका आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के साथ मेरा संकल्प और लक्ष्य है कि रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई और दवाई हर गरीब को मिले।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।