MP के सीएम शिवराज ने किसानों के खातों में ट्रांसफर किए 1500 करोड़ रुपए

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कई योजनाओं पर कार्य तेजी से जारी हैं, इस बीच आज सीएम ने 'मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना' अंतर्गत MP के 75 लाख किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की है।
CM ने किसानों के खातों में ट्रांसफर किए 1500 करोड़
CM ने किसानों के खातों में ट्रांसफर किए 1500 करोड़Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी मध्यप्रदेश में कई योजनाओं पर कार्य तेजी से जारी हैं, बता दें कि आज 3 बजे से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना' अंतर्गत मध्यप्रदेश के 75 लाख किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की है।

सीएम ने किसानों को 1,500 करोड़ रुपए अंतरित किए :

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना" के अंतर्गत सिंगल क्लिक से मध्यप्रदेश के 75 लाख किसानों को 1,500 करोड़ रुपये अंतरित किए हैं, इस बीच सीएम ने ट्वीट कर कहा कि आज किसान भाइयों के खातों में पैसे डाले गए हैं, आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। मैं किसानों के साथ हूँ। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

छोटे किसानों के लिये यह योजना वरदान है। उनके यहां इतना अनाज ही पैदा नहीं होता। इसलिये आज 75 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 1,500 करोड़ से ज्यादा की राशि उनके खातों में डाली है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज ने कहा

एमपी के सीएम शिवराज ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके अन्न का एक-एक दाना सरकार खरीदेगी, जीरो परसेंट ब्याज पर दिये जाने वाले कर्ज को हमने फिर से शुरु कर दिया। इसको चुकाने की तिथि भी बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है, वही आपकी फसलों का जो नुकसान हुआ है उसकी राहत राशि और फसल बीमा योजना का पैसा भी आयेगा। प्रधानमंत्री जी ने किसानों को 6 हजार रुपये देने का फैसला किया था हमने फैसला किया कि इसमें 4 हजार रुपये जोड़कर प्रदेश के हर किसान को 10 हजार रुपये की राशि दी जाये।

सीएम शिवराज ने की ये अपील

इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 15 मई तक जिनका नंबर आये ऊपार्जन के लिये, जिनके पास एसएमएस आये सिर्फ वही केंद्रों पर जाएं, आगे सीएम ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आग्रह किया है कि मई में कोई शादी-विवाह का आयोजन न हो, विवाह जैसे आयोजनों और भीड़भाड़ के कारण कोविड तेजी से फैलता है, इसलिए गांव में सबको समझाइये।

मेरे किसान भाइयों-बहनों, जरा भी सर्दी, जुकाम, बुखार का असर हो, तो तुरंत जांच और इलाज करायें।

सीएम शिवराज ने कहा-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com