वृद्धों को मिला CM का सहारा, कोरोना विभीषिका के बीच पाई पेंशन राशि

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किये इतने करोड़ रुपये,जानें...
वृद्धों को मिला CM का सहारा
वृद्धों को मिला CM का सहाराSyed Dabeer - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा वहीं इधर शिवराज सरकार कर रही इस चुनौती से निपटने के कई उपाय। कोरोना संकट अवधि में हर स्तर पर और सभी वर्गों द्वारा संकट से निपटने के प्रयासों में अधिक से अधिक सहयोग किया जाना चाहिए, इस संकट की घड़ी में वृद्धों को मिला मुख्यमंत्री का सहारा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेंशनरों के खातों में 562 करोड़ ऑनलाइन ट्रांसफर किये।

CM ने ट्रांसफर किये 562 करोड़ रुपये :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय से विभिन्न पेंशन योजनाओं की दो माह की 562 करोड़ रुपये की राशि पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की। इससे 46 लाख 86 हजार 173 पेंशनर्स लाभान्वित हुए। सीनियर टेक्निकल डायरेक्टर एन.आई.सी. सुनील जैन, संचालक जनसम्पर्क ओ.पी. श्रीवास्तव आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कुल राशि 562 करोड़ में से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की 15 लाख 69 हज़ार 627 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना की 5 लाख 36 हज़ार 412 रूपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना की 99 हज़ार 924, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना की 57 हज़ार 790, मानसिक बहु-निशक्तजनों को आर्थिक सहायता की 75 हज़ार 514 तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की 23 लाख 46 हज़ार 906 रुपये की राशि पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम प

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com