CM ने मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किए
CM ने मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किएSocial Media

श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार के पावन अवसर पर CM ने मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किए

मंदसौर, मध्यप्रदेश : आज CM ने पवित्र श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार पर मंदसौर के सुप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान पशुपतिनाथ की पूजा-अर्चना कर जगत के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

मंदसौर, मध्यप्रदेश। श्रावण का पवित्र महीना 14 जुलाई 2022 से शुरू हुआ है, आज श्रावण मास का चतुर्थ सोमवार है। श्रावण के अंतिम सोमवार को पूरा मंदसौर जिला शिवमय हो रहा है, पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पहुंचे है।

CM ने पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किए :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पवित्र श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार के पावन अवसर पर मंदसौर के सुप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान पशुपतिनाथ की पूजा-अर्चना कर जगत के कल्याण के लिए प्रार्थना की। सीएम शिवराज ने कहा कि, पवित्र श्रावणमास के चतुर्थ सोमवार के पावन अवसर पर आज मंदसौर के पशुपतिनाथ जी के दर्शन का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान पशुपतिनाथ जी से यही प्रार्थना है कि हम आजादी के इस अमृत काल में मनाए जा रहे Amrit Mahotsav के सभी लक्ष्यों को पूरा कर पाएं।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए एक महायज्ञ चल रहा है। आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना हमारा संकल्प है। उस संकल्प को हम पूरा कर पाएं, जनता सुखी रहे, सभी निरोगी हों, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो। इस अवसर पर वित्त मंत्री, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री, विधायक सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।

आप सभी से अपील है कि अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं: CM

यहां सीएम शिवराज ने जनता जनार्दन से अपील की है कि, आजादी के 75वें वर्ष में पीएम ने आह्वान किया है कि 13 से 17 अगस्त तक हम सबको HarGharTiranga फहराना है, तथा राष्ट्र के प्रति सम्मान एवं देशभक्ति की भावना का प्रकटीकरण करना है। अतः हम सभी लोग अपने अपने घरों में तिरंगा अवश्य लगाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com