रतलाम में सीएम शिवराज ने बड़बड़ टीकाकरण केंद्र का किया अवलोकन, लोगों से की चर्चा

रतलाम, मध्यप्रदेश। आज CM शिवराज ने रतलाम के अलकापुरी कम्युनिटी हॉल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया एवं टीका लगवाने आए नागरिकों से चर्चा की
रतलाम में सीएम ने टीकाकरण केंद्र का किया अवलोकन
रतलाम में सीएम ने टीकाकरण केंद्र का किया अवलोकनSocial Media

रतलाम, मध्यप्रदेश। आज एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन रतलाम पहुंचे, बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज के रतलाम बंजली हवाई पट्टी पहुंचने पर सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चैतन्य काश्यप, राजेंद्र पांडे, दिलीप मकवाना, राजेंद्र लुनेरा और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया।

CM ने टीका लगवाने आए नागरिकों से उनका हाल-चाल जाना

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज ने रतलाम के अलकापुरी कम्युनिटी हॉल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया एवं टीका लगवाने आए नागरिकों से चर्चा की, मुख्यमंत्री ने परिसर में मौजूद ग्राम करमदी की तुलसी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके द्वारा बनाई गई चाय का आनंद लिया। मुख्यमंत्री ने कहा- आजीविका समूह अच्छा काम कर रहे हैं। मेहनत करने वाले कभी पीछे नहीं रहते। मेहनत करो, आगे बढ़ो।

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा

सीएम ने यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आप यहां आज एक संकल्प लें कि 30 सितंबर तक रतलाम जिला 100 प्रतिशत वैक्सीनेट हो जाए और 31 दिसंबर तक दूसरा डोज लग जाए, मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वैक्सीनेशन हो गया तो जिंदगी सुरक्षित हो जाएगी और जीवन सफल हो जाएगा।

आज वे रतलाम से पूरे मध्यप्रदेश को संदेश देने आए हैं कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। आज भी पॉजिटिव केस आ रहे हैं। इसलिए हमें सावधान रहना होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि रतलाम मेडिकल कॉलेज के कारण कोरोना महामारी के दौर में मंदसौर, नीमच, झाबुआ समेत अनेक आसपास के क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है वैक्सीनेशन। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं कि वह कोरोना से बचाने के लिए जिंदगी का यह डोज फ्री में प्रदान कर रहे हैं। CM ने कहा- पहला डोज लगाकर निश्चित बिल्कुल मत होना। याद रखना, पहले के बाद दूसरा डोज अगर नहीं लगवाया तो पहला डोज भी बेकार हो जाएगा।

CM चौहान ने कहा कि सुरक्षा के लिए दोनों डोज बहुत जरूरी हैं। अगर दोनों डोज लग गए तो कोरोना होगा ही नहीं, अगर हुआ भी तो यह जानलेवा नहीं होगा। यह मेरी जिद, जुनून और जज्बा है कि 30 सितंबर तक मध्यप्रदेश में सबको पहला डोज लगा दिया जाएगा। इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गली-मोहल्ले, वार्ड, गांव-शहर में कोई बिना वैक्सीनेशन के न रहे। वे सभी से अपील करते हैं कि लोगों को प्रेरित करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com