सीएम शिवराज विभाग प्रमुखों से पूछेंगे कितना आत्मनिर्भर हुआ हमारा मप्र

मुख्यमंत्री श्री चौहान सभी विभाग प्रमुखों से इस दिशा में उनके द्वारा किए नवाचार और योजनाओं से लाभ की स्थिति पर सवाल-जवाब करेंगे। विभागों प्रमुखों को बताना होगा नवाचार और योजनाओं से लाभ की स्थिति।
सीएम शिवराज विभाग प्रमुखों से पूछेंगे कितना आत्मनिर्भर हुआ हमारा मप्र
सीएम शिवराज विभाग प्रमुखों से पूछेंगे कितना आत्मनिर्भर हुआ हमारा मप्रSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ माह पहले सभी विभागों को लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए थे। अब मुख्यमंत्री श्री चौहान सभी विभाग प्रमुखों से इस दिशा में उनके द्वारा किए नवाचार और योजनाओं से लाभ की स्थिति पर सवाल-जवाब करेंगे। विभाग प्रमुखों को यह भी बताना होगा कि उनके विभाग ने लक्ष्य को कितना हासिल किया है।

मुख्यमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर मप्र को लेकर सभी विभागों की समीक्षा की जाएगी। इस समीक्षा में मुख्यमंत्री सभी विभाग प्रमुखों को उनके प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे। आत्मनिर्भर मप्र की समीक्षा को लेकर सभी विभागों ने अपने अपने स्तर पर तैयारियां करना शुरू कर दी हैं। विभाग प्रमुखों ने योजनाओं से संबंधित डाटा तैयार किया है। इसके अलावा उनके द्वारा विभाग में शुरू किए नवाचार पर भी संक्षेप में जानकारी बनाई जा रही है। हलांकि कुछ ऐसे भी विभाग है, जिनमें अब तक कुछ भी नवाचार नहीं किया गया है और उन्होंने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कोई खास कार्य नहीं किया है। इस तरह के विभाग प्रमुखों को अब सीएम समीक्षा का डर सता रहा है। उन्होंने समीक्षा के ठीक पहले विभाग की योजनाओं का डाटा तैयार करवाना शुरू किया है।

मुख्यमंत्री के इन सवालों के देने होगे जबाव :

Q

विभाग ने कितने और क्या नवाचार किया,उससे क्या लाभ हुआ?

Q

राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की क्या स्थिति है?

Q

आत्मनिर्भर मप्र बनाने में विभाग ने कितने फिसदी लक्ष्य प्राप्त किया?

Q

प्रदेश को आत्मनिर्भर करने में उनके विभाग की भूमिका ?

Q

नवाचार और योजना से कितना राजस्व बढ़ा या बढ़ेगा?

सीएम शिवराज को मप्र आत्मनिर्भर बनाने का ढृढ निश्चय :

कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत को लेकर काम करने की बात कही थी। पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मप्र को आत्मनिर्भर बनाने का ढृढ़ निश्चय किया था और इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने सभी विभागों को प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नवाचार और योजनाओं पर प्रभावी कार्य करने का लक्ष्य दिया था। सीएम श्री चौहान प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के अपने ढृढ़ निश्चय को पूरा करने के लिए विभागों की समीक्षा कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com