सेवा सम्मान कार्यक्रम : सीएम शिवराज आज करेंगे कोरोना योद्धाओं का सम्मान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज आज 'सेवा सम्मान कार्यक्रम' के तहत प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेंगे।
सेवा सम्मान कार्यक्रम
सेवा सम्मान कार्यक्रमPriyanka Yadav-RE

मध्यप्रदेश। प्रदेश में शुरु किये गये गरीब कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत आज यानि 28 सितम्बर को सेवा सम्मान कार्यक्रम होगा, बता दें कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सेवा सम्मान कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कोरोना महामारी में योगदान देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों से बात भी करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ट्वीट :

आपने दी हमें सुरक्षा, आपका सम्मान, आभार- मुख्यमंत्री आज "सेवा सम्मान कार्यक्रम" के तहत कोरोना महामारी रोकथाम और उपचार में निरंतर कार्य करने वाले चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेंगे।

सेवा सम्मान कार्यक्रम : सुबह 11 बजे से

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिंटो हॉल में सुबह 11 बजे प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेंगे। शिवराज आज उन्हें सेवा सम्मान व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री स्वास्थ्यकर्मियों से बात भी करेंगे। वहीं सम्मानित होने वाले कोरोना योद्धाओं में भोपाल के चिकित्सक डॉक्टर, सफाईकर्मी, सागर के सहायक प्राध्यापक मेडिसिन डॉक्टर, इंदौर की स्टाफ नर्स और ग्वालियर के लैब टेक्नीशियन शामिल हैं।

कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वीडियो फिल्म भी दिखाई जाएगी :

बताते चलें कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहेंगे। वही कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वीडियो फिल्म भी दिखाई जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com