मुरैना शराब कांड के मामले में एसआईटी रिपोर्ट पर सीएम इसी दिन करेंगे बैठक

मुरैना, मध्यप्रदेश ; मुरैना में जहरीली शराब से मौतों की घटना की जांच कर रही एसआईटी अपनी रिपोर्ट 18 जनवरी को सुबह तक सरकार को सौंप देगी, मुख्यमंत्री ने इसी दिन बैठक बुलाई है।
मुरैना शराब कांड
मुरैना शराब कांडPriyanka Yadav-RE

मुरैना, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब से मौतों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है, बता दें कि मुरैना जिले में अब तक हुई 24 लोगों की मौत से सनसनी फैली गई है, इस मामले में पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग सुजानिया को हटा दिया था, मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान द्वारा बनाया गया जांच दल 14 जनवरी को मुरैना जिले में पहुंचा, अधिकारियों ने जहरीली शराब कांड की जांच करने के लिए सदस्यीय मृतकों के परिजनों से बात की थी, बता दें कि इस दल में अपर मुख्य सचिव, एडीजीपी और डीआईजी शामिल हैं।

एसआईटी 18 जनवरी तक सौंप देगी अपनी रिपोर्ट :

बता दें कि प्रदेश के मुरैना में जिस जहरीली शराब काे पीने से 24 लाेगाें की माैत हाे गई, उसकी फोरेंसिक जांच में पता चला कि शराब में मेथेनॉल (मिथाइल एल्कोहल) मिलाया गया था। बता दें कि एसआईटी अपनी जांच पूरी करके शुक्रवार को भोपाल लौट आई है, अब मुरैना में जहरीली शराब से मौतों की घटना की जांच कर रही एसआईटी अपनी रिपोर्ट 18 जनवरी को सुबह तक सरकार को सौंप देगी। बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सदस्य उप पुलिस महानिरीक्षक की टीम तीन दिनों से पूरी घटना की जांच कर कर रही है।

CM ने इसी दिन दोपहर 3 बजे बुलाई बैठक :

प्रदेश में लगातार हो रही घटनाओं को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया है, मिली जानकारी के मुताबिक मुरैना में जहरीली शराब की घटना के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 जनवरी को 3 बजे बैठक बुलाई है, एसआईटी की रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी और एसपी से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर अवैध शराब पर रोक के लिए बात करेंगे।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या अब 24

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com