सिंगरौली : सीएमडी एनसीएल ने रैपिड प्रोटोटाइप लैब का किया उद्घाटन

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : सीएमडी एनसीएल प्रभात कुमार सिन्हा ने एनसीएल मुख्यालय स्थित रैपिड प्रोटोटाइप लैब का उद्घाटन किया।
सीएमडी एनसीएल ने रैपिड प्रोटोटाइप लैब का किया उद्घाटन
सीएमडी एनसीएल ने रैपिड प्रोटोटाइप लैब का किया उद्घाटनPrem N Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। सीएमडी एनसीएल प्रभात कुमार सिन्हा ने एनसीएल मुख्यालय स्थित रैपिड प्रोटोटाइप लैब का उद्घाटन किया। इस लैब में खनन, कृषि, सुरक्षा व पर्यावरण क्षेत्र से संबन्धित नई तकनीकी व नए उत्पादों को तैयार करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल ने कार्यकारी निदेशक मण्डल व मुख्य सतर्कता अधिकारी की उपस्थिति में लैब में स्थित 3 डी प्रिंटर का संचालन देखा। साथ ही एनसीएल-आईआईटी (बीएचयू) इनक्यूबेशन सेंटर के साथ चल रही गतिविधियों के तहत स्थापित किए जा रहे ड्रोन सेट-अप का भी निरीक्षण किया।

एनसीएल की आर एंड डी टीम 3डी प्रिन्टर की मदद से आवश्यक एवं दुर्लभ स्पेयर पार्ट्स को त्वरित रूप से "3डी प्रिंट" करने की दिशा में कार्य कर रही है। लैब में स्थित 3डी प्रिंटर एक रैपिड प्रोटोटाइप मशीन है जोकि कंप्यूटर में डिज़ाइन किए गए 3 डी मॉडल ऑब्जेक्ट को उसके वास्तविक स्वरूप में प्रिंट करने में सक्षम होगी।

इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) बिमलेंदु कुमार, निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त) आर एन दुबे, निदेशक (परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा, मुख्य सतर्कता अधिकारी ए के श्रीवास्तव तथा मुख्यालय के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान एनसीएल की आर एंड डी टीम ने एनसीएल में किए जा रहे तकनीकी व नवाचारी प्रयोगों तथा शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में चल रही गतिविधियों को सभी के समक्ष रखा जिसे एनसीएल शीर्ष प्रबंधन ने सराहा।

गौरतलब है कि एनसीएल में शोध एवं अनुसंधान को नई दिशा देने के लिए इस लैब की स्थापना की गयी है। इस प्रयोगशाला की स्थापना नवाचारों तथा नई तकनीकी कल्पनाओं को मूर्त रूप देते हुए खनन एवं गैर खनन क्षेत्र के लिए उपयोगी इंजीनियरिंग उत्पाद तैयार करने के लिए की गई है जोकि बदलते समय के साथ भविष्य में बेहद अहम साबित हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com