बर्फीली हवाओं ने घेरा पूरा प्रदेश, दूसरी बार घोषित हुआ 'कोल्ड डे'

भोपाल, मध्य प्रदेश : सर्द हवाओं के कारण राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश के अधिकांश शहर शीतलहर और कोहरे की गिरफ्त में आ गए हैं।
भोपाल सहित मध्यप्रदेश के अधिकांश शहर शीतलहर और कोहरे की गिरफ्त में..
भोपाल सहित मध्यप्रदेश के अधिकांश शहर शीतलहर और कोहरे की गिरफ्त में..Social Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित नौ शहर शीतलहर की चपेट में आए, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रहे हिमपात की वजह से उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्यप्रदेश के अधिकांश शहर शीतलहर और कोहरे की गिरफ्त में आ गए हैं।

कोल्ड-डे के साथ फिर लौटी ठंड

बर्फ के तीर सी चुभ रही अत्यंत शीतल हवाओं से भोपाल सहित नौ शहर श्योपुर, सागर, दतिया, शाजापुर, नरसिंहपुर, धार, खरगोन और टीकमगढ़ शीतलहर की चपेट में है और यहां हाड़ कंपानेवाली ठंड पड़ रही है। भोपाल में रात का पारा कल की तुलना में एकाएक 4 डिग्री लुढ़क कर 5.5 पर पहुंच गया, जो सामान्य से 5.2 डिग्री कम है। झीलों की इस नगरी में ‘कोल्ड डे’ भी रहा।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी के साहा ने बताया कि भोपाल सुबह कोहरे की चादर भी ओढ़े रहा। यहां प्रात:काल में दृश्यता मात्र 50 मीटर रही। सबसे न्यूनतम तापामन 2.4 डिग्री के साथ बैतूल प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। यहां पारा सामान्य से 8 डिग्री नीचे गिरा और तीव्र शीतलहर (सीवियर कोल्ड वे) चल रही है। यहां ठंड से बचने के लिए अधिकांश लोग दिन भर घरों में दुबके रहे।

श्री साहा ने बताया कि सतना, नौगांव, ग्वालियर, दतिया, शाजापुर, राजगढ़, खजुराहो और टीकमगढ़ में भी कोहरा छाया रहा। प्रदेश के 30 से अधिक शहरों में रात का तापमान (न्यूनतम तापमान) नौ डिग्री से नीचे रहा है। इनमें बैतूल में 2.4, दतिया 3.6, पचमढ़ी, खरगोन और टीकमगढ़ में 4, धार 4.3, श्योपुर 4.4, रायसेन 4.5, रतलाम 4.8, गुना 5, नौगांव 5.3, भोपाल 5.5, मलाजखंड 5.7, छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर 5.8, उमरिया 5.9, दमोह 6, राजगढ़, खरगोन, उज्जैन एवं रीवा में 6.2, सागर 6.3, सिवनी 6.4, इंदौर 7.1, खंडवा 7.4 तथा होशंगाबाद एवं जबलपुर में न्यूनतम तापमान 8.5 अंकित हुआ है। प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान भी मौसम के तेवर लगभग ऐसे ही रहने के आसार हैं, भोपाल में पारा और लुढ़क सकता है।

एक और पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहा है। इसकी वजह से अगले दो तीन दिन में तापामन में पुन: उछाल आयेगा तथा 14 जनवरी के आसपास से फिर प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com