करोंद चौराहा पहुंचे कलेक्टर व डीआईजी, बिना आदेश खुली दुकानें देख हुए नाराज

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज मध्यप्रदेश के भोपाल के करोंद चौराहा पर अचानक कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली पहुंचे, बिना आदेश खुली दुकानें को कलेक्टर और डीआईजी ने बंद करवाई।
करोंद चौराहा पहुंचे कलेक्टर व डीआईजी
करोंद चौराहा पहुंचे कलेक्टर व डीआईजीRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में तेजी घटते संक्रमण को देखते हुए एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरूआत हुई है, अनलॉक से एक दिन पहले ही कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बयान देते हुए कहा था कि राजधानी भोपाल को एक जून से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही मॉनिटरिंग करने पर भी सहमति बनी है, वहीं धीरे-धीरे बाजार खोलें जायेंगे, इसके बाद भी राजधानी में कई जगह बिना आदेश की दुकानें खोली जा रही है।

आज अचानक करोंद चौराहा पहुंचे कलेक्टर और इरशाद वली :

जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के करोंद चौराहा पर अचानक कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली पहुंचे, इस बीच बिना आदेश खुली दुकानें देख नगर निगम, पुलिस व अन्य अधिकारियों पर नाराज हुए, कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली ने तुरंत फूल दुकानें, सब्जी ठेले, रेस्टारेंट बंद करवाये।

5% से कम और अधिक संक्रमण वाले जिलों के नियम अलग

बताते चलें कि सरकार ने पहले ही 5% से ज्यादा साप्ताहिक संक्रमण दर वाले और इससे कम संक्रमण दर वाले जिलों के लिए अलग-अलग गाइडलाइन जारी की है, जिन जिलों में संक्रमण दर 5% से ज्यादा है वहा अनलॉक के दौरान सख्ती ज्यादा है, वहीं 5 प्रतिशत से कम होने की स्थिति में ही कर्फ्यू में ढील दी गई है।

शहर में लगातार कलेक्टर और डीआईजी ले रहे हैं जायजा

बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अनलॉक के बाद से कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली शहर में भ्रमण कर अनलॉक का जायजा ले रहे हैं, साथ ही भोपालवासियों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की समझाइश भी दे रहे हैं

कलेक्टर अविनाश ने कहा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल कलेक्टर अविनाश ने कहा कि ये समझने की भूल कतई न करें कि कोरोना चला गया...घर से निकलें तो मास्क, डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन न भूलें, तीसरी लहर से बचना है तो पहली लहर के बाद अनलॉक में हुई गलतियां ​बिल्कुल न हों। कोरोना सेफ्टी टीम कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर रखेगी नजर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co