कलेक्टर ने आदेशों की जारी की लिस्ट अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

मध्यप्रदेश की राजधानी के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पिथोड़े ने जारी किए आदेश, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को सौंपे गए दायित्व।
कलेक्टर ने जारी किए आदेश
कलेक्टर ने जारी किए आदेशSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरुण पिथोडे द्वारा कार्य सुविधा के दृष्टिगत विभिन्न जिलों से संबद्ध किए तहसीलदार- नायब तहसीलदारों को इस संक्रमण के दौरान आवश्यक प्रबंधन हेतु विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं। वहीं इनके लिए समन्वय अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

जारी आदेश में श्री मनीष तिवारी तहसीलदार, को रेलवे स्टेशन से समन्वय, श्री रोहित विश्वकर्मा नायब तहसीलदार को प्रवासी मजदूर संबंधी कार्यों का दायित्व सौंपा गया है। कार्यों की जांच और समन्वय स्थापित करने के लिए अपर कलेक्टर श्री उमराव मरावी को नियुक्त किया है।

इसी प्रकार श्री कैलाश चंद मालवी नायब तहसीलदार को थाना बागसेवनिया एवं थाना मिसरोद का दायित्व आवंटित कर श्री राजेश गुप्ता एसडीएम, कोलार को समन्वय अधिकारी, श्री रमाकांत चौकसे नायब तहसीलदार को थाना अशोका गार्डन का दायित्व और श्री मनोज वर्मा को समन्वय अधिकारी, श्री वीर बहादुर सिंह धुर्वे को थाना शाहजहानाबाद, श्री दीपक डकाते को थाना टीला जमालपुरा का दायित्व आवंटित कर श्री मनोज उपाध्याय एसडीएम बैरागढ़ को इनका समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

श्री हरिओम पचोरी नायब तहसीलदार को थाना एमपी नगर और श्री नागेश सिंह एसडीएम एमपी नगर को उनका समन्वय अधिकारी, श्री ऋषभ ठाकुर को थाना तलैया, श्री अजय अहिरवार को थाना मंगलवारा, प्रताप सिंह अजनार को थाना कोतवाली, श्री निमेष पांडे को थाना जहांगीराबाद और सैंपलिंग हेतु श्री बुद्धेश्वर अपर कलेक्टर के साथ समन्वय, श्री अखिलेश कुशराम को थाना ऐशबाग, श्री प्रतीक कुमार रजक को थाना जहांगीराबाद, श्री कैलाश कनोजे को थाना जहांगीराबाद और थाना श्यामला हिल्स, श्री अमित कुमार मिश्रा को श्री बुद्धेश्वर अपर कलेक्टर से समन्वय, श्री रॉबिन जैन को थाना जहांगीराबाद, श्री भगवानदास कुंबरे को थाना हनुमानगंज, सुश्री किरण धाकड़ को नजूल व्रत शहर स्क्रीनिंग कार्य हेतु समन्वय और डॉ अमित सिंह को थाना जहांगीराबाद का दायित्व सौंपा गया है और श्री जमील खान एसडीएम शहर को इनका समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जारी आदेश में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पिथोड़े ने समस्त नायब तहसीलदारों को आवंटित थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त कंटेनमेंट क्षेत्रों, सेंपलिंग, स्क्रीनिंग, सर्वे संबंधी कार्य, आवागमन तथा प्रतिबंधित आदेश आदि का पालन कराया जाना सुनिश्चित करने और संबंधित क्षेत्र के एसडीएम द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त श्री पीएन यादव उप सचिव एवं अपर कलेक्टर को दूसरे अन्य जिलों से भोपाल में कोविड-19 हेतु संबंध किए गए समस्त नायब तहसीलदारों का जिला स्तर पर समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com