सीधी : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मूर्ति विसर्जन स्थलों का निरीक्षण

सीधी, मध्य प्रदेश : दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान भी कोरोना प्रोटोकॉल, प्रतिबंधात्मक आदेश और शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन होगा अनिवार्य।
मूर्ति विसर्जन स्थलों का निरीक्षण करते प्रशासनिक अधिकारी
मूर्ति विसर्जन स्थलों का निरीक्षण करते प्रशासनिक अधिकारीShashikant Kushwah

सीधी, मध्य प्रदेश। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी तथा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा मूर्ति विसर्जन स्थल बहरी में जोगदहा घाट, चुरहट में कोलदहा घाट एवं शिकारगंज का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान भी कोरोना प्रोटोकॉल, प्रतिबंधात्मक आदेश और शासन द्वारा  जारी गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

विसर्जन मानक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश :

कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु बेरीकेटिंग करने के साथ ही विसर्जन दिवस पर लाइफ जैकेट तथा बोट अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के साथ गोताखोरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि निर्धारित संख्या में ही व्यक्ति तटों में उपस्थित हो यह सुनिश्चित हो तथा मूर्ति विसर्जन मानक सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रशासनिक अमले द्वारा किया जाए। विसर्जन स्थल पर डीजे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। विसर्जन स्थल पर अस्थाई रूप से लाइट, शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। विसर्जन स्थल पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए गए हैं। विसर्जन स्थल पर फर्स्ट एड किट तथा चिकित्सकों एवं एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी से कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की अपील :

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से अपील की गई है कि विसर्जन के समय केवल सीमित संख्या में ही लोग आए अनावश्यक भीड़-भाड़ नहीं लगाएं तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोरोना प्रोटोकॉल, प्रतिबंधात्मक आदेश और शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें। विसर्जन स्थल पर पूरी सावधानी रखें जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com