बोर्ड परीक्षा का स्तर सुधारने तैयारी करवाएं शिक्षक : कलेक्टर

कलेक्टर ने दिए निर्देश, 10वीं तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम बेहतरीन हो इसके लिए तैयारियों को और पुख्ता करें।
10 वी तथा 12 वी का परीक्षा परिणाम बेहतरीन हो इसके लिए तैयारियो को और
पुख्ता करे
10 वी तथा 12 वी का परीक्षा परिणाम बेहतरीन हो इसके लिए तैयारियो को और पुख्ता करेShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। बचे 25 दिनों के भीतर छात्रों को सभी विषयों का एक बार फिर करायें रीविजनः-केवीएस चौधरी, आगामी माह में आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं हायर सेकन्ड्री की बोर्ड परीक्षा का जिले में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आये इसके लिए शेष बचे 25 दिनों के अंदर एक बार फिर मॉडल प्रश्न पत्रों को छात्रों से हल करायें। जो छात्र प्रश्नों को सही ढंग से हल नहीं कर रहे उन्हें फिर से उस विषय की तैयारी करायें।

कलेक्टर ने ली प्राचार्यों की क्लास जिला पंचायत सभागार में आयोजित सर्व शिक्षा अभियान की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा स्कूलों के उपस्थित प्राचार्यों, संकुल प्राचार्यों, बी.ओ, बी.आर.सी को निर्देश दिया गया। कलेक्टर श्री चैधरी ने कहा कि, जो बच्चे विद्यालय नही आ रहे हैं शिक्षक उनके माता-पिता से सम्पर्क करें तथा बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि, इन बच्चों को एक बार फिर समस्त विषयों का रीविजन करायें।

पिछले वर्ष की बोर्ड परीक्षा के परिणामों की जानकारी

कलेक्टर ने पिछले वर्ष की बोर्ड परीक्षा के परिणामों की स्कूलवार जानकारी ली तथा जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष संतुष्टि पूर्वक नही आया था उन स्कूलों के प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।

जिले में बोर्ड परीक्षा का परिणाम उतकृष्ट लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षण संत्र से ही जिले के सभी हाई स्कूलों तथा हायर सेकन्ड्री स्कूलों में टीव्ही के माध्मय से तथा माडल प्रश्न पत्रों को तैयार कराकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु अथक प्रयास किये गये ।

कलेक्टर केवीएस चौधरी के द्वारा

प्राचार्य के विरूद्ध हुआ प्रस्ताव तैयार

समय समय पर बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये हैं। आज हुई बैठक के दौरान कलेक्टर ने पाया कि मिसिरगवा हाई स्कूल के प्राचार्य बैठक में कभी भी उपस्थित नहीं रहते साथ ही इनके विद्यालय का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष संतोष जनक नहीं रहा। प्राचार्य के द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन सही से नहीं करने पर इनके विरूद्ध आज ही प्रस्ताव तैयार कर संभागीय आयुक्त की ओर भेजने का निर्देश दिया गया।

नकल रोकने हेतु टीम गठित

बैठक के दौरान कलेक्टर के द्वारा जिले में नकल रोकने हेतु टीम गठित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि, यदि किसी भी परीक्षा केन्द्र में नकल करने या कराने की शिकायत मिली तो संबंधित केन्द्र के परीक्षा केन्द्राध्यक्ष के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही परीक्षा कक्ष में जिस शिक्षक की ड्यूटी होगी उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि, शहरी एवं कस्बों में स्थित हाई स्कूल एवं हायर सेकन्ड्री स्कूलों का परिणाम अगर अच्छा नही आया तो संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यो को निलंबित करने का प्रस्ताव तैयार किया जायेगा।

परीक्षा केन्द्र ज्यादा दूर न किया जाये

कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा कक्षा 5वीं तथा 8वीं की बोर्ड परीक्षा के तैयारियों की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिया गया कि, छोटे बच्चों का परीक्षा केन्द्र ज्यादा दूर न किया जाये। साथ ही अभी से इन कक्षा के छात्रों को भी प्रश्न पत्र लिखने का अभ्यास कराया जाये, ताकि बच्चों प्रश्नों का उत्तर लिखने में परेशानी न आये। बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिया कि, सभी विद्यालयों की पुताई के साथ-साथ उनमें पेटिंग कराया जाना सुनिश्चित करें तथा पुराने अधूरे निर्माण कार्यों को भी समय पर पूर्ण करायें। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज के द्वारा भी उपस्थित प्राचार्यों को हिदायत दी गई कि, शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार लाने हेतु जुलाई माह से ही अथक प्रयास किये जा रहे हैं यदि परिणाम सार्थक नहीं मिला तो संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com