सिंगरौली : कलेक्टर ने किया फीवर क्लीनिक एवं ट्रामा सेंटर का निरीक्षण

सिंगरौली, मध्य प्रदेश : राजीव रंजन मीना ने तीन दिन के अंदर आईसीयू रूम निर्माण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने किया फीवर क्लीनिक एवं ट्रामा सेंटर का निरीक्षण
कलेक्टर ने किया फीवर क्लीनिक एवं ट्रामा सेंटर का निरीक्षणShashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा आज आकस्मिक रूप से पुराने जिला चिकित्सालय के समीप संचालित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। उन्होंने क्लीनिक मे उपस्थित कर्मचारियों से क्लीनिक मे की जाने वाली जांच के संबंध में आवश्यक जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि क्लीनिक में आने वाले मरीजों की सैम्पलिंग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये लिया जाये।

ट्रामा सेंटर का लिया जायजा :

फीवर क्लीनिक के निरीक्षण पश्चात कलेक्टर श्री मीना के द्वारा ट्रामा सेंटर में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कलेक्टर ने साफ सफाई व्यवस्था सही नहीं पाये जाने पर उपस्थित सीएमएचओ को निर्देश दिये कि साफ सफाई व्यवस्था सही ढंग से निर्धारित समय पर तीनों समय कराई जाये। सफाई व्यवस्था मे लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर में स्वास्थ्य उपचार के लिए जो भी व्यक्ति आते हैं उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये मरीजों को पर्ची उपलब्ध कराये। डाक्टर निर्धारित समय पर अपने कक्षों में उपस्थित रहें। कलेक्टर ने गायनिकी वार्ड मे विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिये।

ट्रामा सेंटर में चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन :

कलेक्टर श्री मीना के द्वारा ट्रामा सेटर मे चल रहे निर्माण कार्यो का अवलोकन किया गया। उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी के साथ साथ आईसीयू कक्ष का निर्माण कर रहे संबिदाकार को निर्देश दिये कि तीन दिन के अंदर आईसीयू कक्ष का निर्माण पूर्ण करे। आईसीयू कंक्ष से संबंधित सभी उपकरणो का सेटअप भी तीन दिन के अंदर कराया जाना सुनिश्चित करें, ताकि अगले माह से आईसीयू का लाभ मरीजों को मिल सके, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। तत्पश्चात ट्रामा सेटर मे चल रहे अन्य निर्माण कार्यो के प्रगति की जानकारी कार्यपालन यंत्री पीआइयू से लेने के पश्चात निर्देश दिये कि कार्य मे प्रगति लाये। इस दौरान सीएमएचओ एनके जैन, डॉ. उमेश सिंह उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com