सफलता प्राप्त करने के लिए सिर्फ कोचिंग रास्ता नहीं : कलेक्टर

सिंगरौली-मध्यप्रदेश: आज सिंगरौली जिला कलेक्टर के द्वारा प्रतिबंद्ध निःशुल्क कोचिंग के शुभारंभ अवसर पर शिरकत करते हुए छात्र-छात्राओं को सफलता के मूल मंत्र प्रदान किये ।
सफलता कड़ी मेहनत से प्राप्त होगीः-कलेक्टर
सफलता कड़ी मेहनत से प्राप्त होगीः-कलेक्टरShashikant kushwaha

राज एक्सप्रेस। नगर में संचालित होने वाले एक निजी कोचिंग सेंटर के शुभारंभ में छात्र-छात्राओं की सफलता को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कोचिंग स्टाफ के साथ जिला कलेक्टर ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिला कलेक्टर ने छात्रों से कहा, जीवन में आगे बढ़ने के लिए कोचिंग सिर्फ माध्यम है, मंजिल कड़ी मेहनत से प्राप्त होगी। इसके लिए आप सबको अपने विषयों के साथ-साथ दैनिक समाचार पत्रों का अवलोकन करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि डिक्सनरी के माध्यम से कम से कम अंग्रेजी के 10 शब्द रोज याद करें। उन्होनें गणित विषय प्रति दिवस अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।

कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी शासकीय अग्रणी महाविद्यालय बैढ़न में प्रतिबंद्ध निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ अवसर पर कोचिंग के लिए चयनित छात्र-छात्राओं से रूबरू हो रहे थे।

इसके पूर्व कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर संघप्रिय, प्राचार्य एमयू सिद्दीकी की गरिमामय उपस्थिति रही। कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा छात्रों को आगे बढ़ने के लिए कई प्रकार के तर्क के साथ अपने अनुभव को बांटा। वहीं उपस्थित छात्रों के द्वारा भी प्रश्न पूछे गये, जिसका कलेक्टर द्वारा तार्किक उत्तर दिया गया। कलेक्टर ने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस असवर पर सहायक कलेक्टर संघप्रिय के द्वारा भी अपने उद्बोधन में छात्रों को अपनी मंजिल प्राप्त करने लिए किस तरह से तैयारी की जाये इसके बारे मे बताया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com